ब्रश करते समय रखें इन बातों का ध्यान
दांत की सतह कागज की तरह समतल ना होकर उत्तल तथा बीच में उभरी होती है। ब्रश के बालों को इन सतह पर टिका कर यदि आगे पीछे सीधे खींचा गया तो बीच की उभरी सतह घिसने लगती है। जिससे दांतो की संवेदनशीलता बढ़ जाती है। ब्रश करने की एक फोर इन वन टेक्निक है। यह वैज्ञानिक और प्रमाणिक भी है। ब्रश को आखिरी मोलर दांत पर टिका कर घड़ी के सुई की दिशा में तथा विपरीत में भी घुमाते हैं। इस क्रिया में ऊपरी और निचले जबड़े के दांत एक काल्पनिक वृत्त की परिधि पर स्थित माने जा सकते हैं। जहां ब्रश के बाल आसानी से हानि रहित होकर पहुंच जाते हैं। ब्रश करने की यह विधि सबसे सर्वोत्तम है।पायरिया से बचाव के लिए निम्न बातों पर रखें ध्यान
भोजन में कम से कम शर्करा युक्त पदार्थ हो। विटामिन सी व कैल्शियम प्रचुर मात्रा में साग व हरी सब्जियों का अधिक सेवन करें। प्रयास करें कि भोजन रेशे युक्त खाद्य पदार्थों वाला हो। चिपकने वाले खाद्य पदार्थों से परहेज करना चाहिए। जैसे बिस्कुट टॉफी जंक फूड आदि। यदि हम आहार में पर्याप्त सावधानी करते रहे तथा दांतों की नियमित सफाई पर ध्यान दे तो पायरिया को जड़ से खत्म किया जा सकता है। उपचार से बचाव सदैव हितकर होता है।