scriptअगले 72 घंटे भारी! तूफानी बारिश की चेतावनी, यूपी समेत 14 राज्यों में IMD का ट्रिपल अलर्ट | Heavy to very heavy rainfall predicted for next 3 days, heavy rainfall expected in 14 states including UP for 72 hours, triple alert expected | Patrika News
गोंडा

अगले 72 घंटे भारी! तूफानी बारिश की चेतावनी, यूपी समेत 14 राज्यों में IMD का ट्रिपल अलर्ट

IMD Alert: मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत 14 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके साथ दिल्ली में ये यलो अलर्ट और उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी किया है। भूस्खलन और लगातार बारिश की वजह से केदारनाथ यात्रा रोक दी गई है।

गोंडाSep 13, 2024 / 12:38 pm

Aman Pandey

IMD alert,aaj ka mausam,UP Weather,flood news,hail storm,IMD Prediction,imd rain alert,imd weather news,mausam news hindi,Monsoon in UP,rain in up,UP Rain, यूपी का मौसम, यूपी में बारिश
IMD Alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 72 घंटे तक अलग-अलग राज्यों में प्रलय मचाने वाली बारिश की चेतावनी जारी की है। इनमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड और मध्य प्रदेश शामिल हैं। आईएमडी के मुताबिक, मध्य भारत में बने गहरे कम दबाव के क्षेत्र के कारण उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भारी से अतिभारी बारिश होगी। वहीं, कम दबाव क्षेत्र की वजह से मध्य प्रदेश,हरियाण और राजस्‍थान में के भी कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।
यूपी में लगातार 24 से लगातार बारिश हो रही है। इसकी वजह से कई इलाकों में जलभराव हो गया है। भारी बारिश की वजह से योगी सरकार ने 1 से 12वीं तक के स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने उत्तराखंड में आज भारी बारिश की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है।

इन राज्यों में मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, बांग्लादेश के ऊपर ‘कम दबाव’ क्षेत्र की वजह से उत्तर-पूर्वी राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है। इसको लेकर उत्तर प्रदेश, मिजोरम, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने चतावनी जारी की है।

25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

मौसम विभाग के भविष्यवाणी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को दिन भर बादल छाए रहेंगे। कई इलाकों में भरी से अतिभारी बारिश होगी। इस दौरान 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी। मौसम विभाग के मुताबिक, अधिकतम तापमान 31, जबकि न्यूनतम 21 डिग्री रह सकता है।

मध्य प्रदेश पर बना ‘दबाव’ पहुंचा यूपी

मौसम विज्ञान केंद्र मुताबिक, मध्य प्रदेश पर बना ‘दबाव’ आज दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहुंच गया है। केंद्र ने बताया कि अगले 24 घंटे में इसके उत्तर की ओर बढ़ने और कमजोर होकर ‘वेल मार्क लो प्रेशर’ बनने की संभावना है। इसका असर राजस्‍थान में भी देखने को मिल रहा है। धौलपुर व आसपास के इलाकों में लगातार हो रही बारिश की वजह से पार्वती बांध के दस गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। गेट खुलने की वजह से लगभग 50 गांवों में संकट खड़ा हो गया है।
यह भी पढ़ें

यूपी के इस जिले में बंद होंगें 54 मदरसे, मान्यता होगी समाप्त, जाने पूरा मामला

अगले सप्ताह से लौटना शुरू हो सकता है मानसून

मौसम विभाग ने मानसून के अगले सप्ताह से देश से लौटना की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मानसून 19 से 25 सितंबर के बीच देश से लौटना शुरू हो सकता है।

Hindi News / Gonda / अगले 72 घंटे भारी! तूफानी बारिश की चेतावनी, यूपी समेत 14 राज्यों में IMD का ट्रिपल अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो