scriptGonda News: एसडीएम के आदेश के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, पीड़ित ने एक अधिकारी पर लगाया आरोप,कमिश्नर ने डीएम को दिये निर्देश | Patrika News
गोंडा

Gonda News: एसडीएम के आदेश के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, पीड़ित ने एक अधिकारी पर लगाया आरोप,कमिश्नर ने डीएम को दिये निर्देश

Gonda News: गोंडा में एसडीएम के आदेश के बाद भी कार्रवाई न होने पर परेशान पीड़ित ने कमिश्नर से न्याय की गुहार लगाते हुए एक अधिकारी पर कार्रवाई में रोड़ा बनने का आरोप लगाया। इसके बाद आयुक्त ने डीएम को निर्देश दिए हैं।

गोंडाNov 20, 2024 / 09:22 pm

Mahendra Tiwari

Gonda News

आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील

Gonda News: गोंडा जिले के तरबगंज तहसील के एसडीएम ने करीब 4 माह पहले किलाबंदी का आदेश दिया था। लेकिन एसडीएम के आदेश के बाद भी धरातल पर कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित ने आयुक्त को प्रार्थना पत्र देकर तहसील के तत्कालीन एक अधिकारी के हस्तक्षेप करने के वजह से कार्रवाई न होने का आरोप लगाया। इस पर आयुक्त ने डीएम को तथ्यों की जांच कराकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
Gonda News: देवीपाटन मंडल के कमिश्नर शशि भूषण लाल सुशील ने डीएम गोण्डा को एक प्रार्थना-पत्र के संदर्भ में तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिये है। प्रार्थना-पत्र ग्राम गोकुला, तहसील तरबगंज के रहने वाले मुरलीधर पुत्र शिव बालक द्वारा प्रस्तुत किया गया है। प्रार्थना-पत्र में उल्लेख किया गया है कि उपजिलाधिकारी तरबगंज द्वारा 5 अगस्त 2024 को किलाबंदी का आदेश पारित किया गया था। इसके बावजूद संबंधित कार्रवाई अब तक पूरी नहीं की गई है। प्रार्थी ने आरोप लगाया है कि तत्कालीन उपजिलाधिकारी के व्यक्तिगत हस्तक्षेप और पारिवारिक संबंधों के चलते यह कार्रवाई अटकी हुई है।कमिश्नर ने डीएम को निर्देश दिया है कि प्रार्थना-पत्र में उल्लिखित तथ्यों की जांच कर नियमानुसार उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। कृत कार्रवाई की रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत की जाए। यह मामला प्रशासनिक प्रक्रिया में निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए अहम माना जा रहा है।

Hindi News / Gonda / Gonda News: एसडीएम के आदेश के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, पीड़ित ने एक अधिकारी पर लगाया आरोप,कमिश्नर ने डीएम को दिये निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो