Gonda News:
गोंडा जिले के इटियाथोक थाना के गांव भवानियापुर खुर्द गांधी चबूतरा के रहने वाले लालजी शिल्पकार पुत्र श्यामू शिल्पकार को उसके साढू कनीवा पुत्र मस्तु ने 4 अक्टूबर की शाम चाकू से गला रेत कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया था। परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल बलरामपुर ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया।
पत्नी और साढू के बीच प्रेम प्रसंग का शक बना हत्या की वजह
बलरामपुर जिले के कोतवाली देहात के गांव रामपुर खगईजोत के रहने वाले कनीवा पुत्र मस्तू की शादी करीब 8 वर्ष पूर्व ग्राम गांधी चबूतरा भवनियापुर खुर्द में दयाराम की लड़की के साथ हुई थी। करीब 1 वर्ष से आरोपी की पत्नी अपने जीजा के घर रह रही थी। आरोपी के ससुर और साढू एक ही गांव के रहने वाले थे। उसने कई बार अपनी पत्नी को लाने के लिए साढू के घर गया। लेकिन उसकी पत्नी उसके साथ रहने को राजी नही थी। पत्नी के घर न आने की बात से वह काफी पेरशान रहा करता था। उसे अपनी पत्नी व साढू के बीच प्रेम प्रसंग होने का शक कुछ दिन पूर्व से शुरू हुआ था। जिस कारण कनीव ने अपने साढू को ठिकाने लगाने के लिए योजना बनायी। घटना वाले दिन अपने साढू को शराब पिलाने के बहाने घर से कुछ दूर ले जाकर सागौन के पेड़ के नीचे शराब पिलायी। जहां पर मौका पाकर कनीव ने अपने साढू लाल जी का गला चाकू से रेत दिया। लालजी के चीखने की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहंचे। उसी बीच मौका पाकर वह फरार हो गया। तथा चाकू को पास के गन्ने के खेत में छुपा दिया था। पुलिस ने चाकू बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया है।