scriptGonda News: रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल होने के बाद डीएम का बड़ा एक्शन, लिपिक सस्पेंड विभाग में मचा हड़कंप | Patrika News
गोंडा

Gonda News: रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल होने के बाद डीएम का बड़ा एक्शन, लिपिक सस्पेंड विभाग में मचा हड़कंप

Gonda News: गोंडा तहसील न्यायालय का रिश्वत मांगने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है। आरोपी लिपिक को सस्पेंड कर दिया गया है।

गोंडाOct 30, 2024 / 04:23 pm

Mahendra Tiwari

Gonda News

सदर तहसील गोंडा

Gonda News: गोंडा प्रशासन ने तहसील न्यायालय के एक लिपिक का रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल होने के बाद कड़ा एक्शन लेते हुए उसे सस्पेंड कर दिया गया है। आरोपी लिपिक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई आरंभ कर दी गई है। जिससे विभाग में हड़कंप मच गया है।
Gonda News: गोंडा तहसील न्यायालय में कार्यरत न्यायिक लिपिक सुरेन्द्र कुमार को रिश्वत मांगने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। एक वायरल वीडियो में सुरेन्द्र कुमार के होने का आरोप लगा है। वीडियो में अदालत की पत्रावली निस्तारण के लिए पीठासीन अधिकारी के लिए रिश्वत मांगे जाने का फुटेज है। इस घटना के सामने आने के बाद प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है। उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई आरंभ कर दी गई है। निलंबन की अवधि में सुरेन्द्र कुमार को वित्तीय हस्तपुस्तिका के प्रावधानों के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता अर्द्ध औसत वेतन पर या अर्द्ध वेतन पर दिया जाएगा। इसके अलावा, महंगाई भत्ता और अन्य प्रतिकर भत्ते भी उन्हें प्राप्त होंगे। बशर्ते वे उन मदों में वास्तविक व्यय कर रहे हों। जिनके लिए ये भत्ते अनुमन्य हैं। ये प्रावधान सुनिश्चित करते हैं कि निलंबन के दौरान उन्हें न्यूनतम आर्थिक सहायता प्राप्त हो, लेकिन अन्य सुविधाओं पर प्रतिबंध रहेगा।

एडीएम को सौंपी गई जांच

निलंबन काल में सुरेन्द्र कुमार को इस बात का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। वे किसी अन्य सेवा, योजना, व्यापार, वृत्ति, या व्यवसाय में संलग्न नहीं हैं। यह कदम सुनिश्चित करता है कि निलंबन के दौरान वे केवल उन्हीं मदों में भुगतान प्राप्त करेंगे। जिनकी अनुमति प्रशासन ने दी है।
यह भी पढ़ें

PM Ujjwala Yojana: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में अगर ये काम नहीं कराया, तो मुफ्त सिलिंडर से हो जाएंगे वंचित

अपर उप जिलाधिकारी प्रथम को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्हें यह निर्देश दिए गए हैं कि वे शीघ्रता से आरोप पत्र का गठन करें। उसे अनुमोदन के लिए उच्चाधिकारियों को प्रस्तुत करें।

Hindi News / Gonda / Gonda News: रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल होने के बाद डीएम का बड़ा एक्शन, लिपिक सस्पेंड विभाग में मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो