Purchase paddy: योगी सरकार ने किसानों के धान खरीद के 48 घंटे के भीतर भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। खाद्य विभाग की तरफ से 1 सितंबर से पंजीकरण का काम चल रहा है। यूपी के कुछ जिलों में 1 अक्टूबर से ही धान खरीद शुरू हो गई है। धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपये और धान ग्रेड ए का 2320 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है। किसानों को धान की उतराई, छनाई व सफाई की मद में 20 रुपये प्रति कुंतल की दर से प्रतिपूर्ति की जाएगी। क्रय केंद्र पर किसान सुबह 9 से शाम 5 बजे तक किसान अपना धान बेंच सकेंगे।
पूर्वी यूपी के जिलों में आज से शुरू होगी खरीद
पूर्वी उत्तर प्रदेश के
गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, अयोध्या, गोरखपुर, आजमगढ़, वाराणसी, मिर्जापुर और प्रयागराज संभाग में आज से खरीद शुरू हो जाएगी। जबकि लखनऊ रायबरेली और उन्नाव में शुक्रवार से खरीद शुरू होगी। पूर्वी उत्तर प्रदेश में धान खरीद 28 फरवरी 2025 तक चलेगी। जबकि पश्चिमी यूपी में पहली अक्टूबर से धान की खरीद शुरू हो चुकी है। जो 31 जनवरी 2025 तक चलेगी।