Gonda News: डीएम ने कहा कि जिन विभाग के अधिकारियों ने आईजीआरएस के निस्तारण में लापरवाही की जा रही है। उनकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय करते हुए विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि शिकायतों के निस्तारण में स्थलीय निरीक्षण के साथ ही शिकायतकर्ता से वार्ता करने के बाद ही शिकायतों का निस्तारण किया जाय। इस दौरान डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही करने वाले अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहां है कि अपने-अपने कार्यों में सुधार लाएं। शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण हो। अन्यथा आप सभी की जिम्मेदारी तय करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसमें किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़े: Gonda news: बीजेपी विधायक के गांव में दोयुवकों की हत्या से मचा हड़कंप, एक का झाड़ियों में तो दूसरे का रेलवे ट्रैक पर मिला शव अधिकारी अपने-अपने विभाग की प्रतिदिन करें समीक्षा
अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि अपने-अपने विभागों में प्राप्त होने वाले शिकायतों की समीक्षा प्रतिदिन करें। यह सुनिश्चित करें कि सभी शिकायतों का निस्तारण पूरी गुणवत्ता के साथ समय सीमा के अंदर किया जाय। डीएम ने सभी विभागों के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि आप सभी लोग अपने-अपने विभागों में आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के लिए विभाग के किसी एक व्यक्ति को नोडल अवश्य बनाएं। उस व्यक्ति से शिकायतों की समीक्षा प्रतिदिन करें। तथा इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही कदापि न की जाय।