scriptGonda News: इस चमत्कारिक स्थान पर परिक्रमा में उमड़े श्रद्धालु, योगी सरकार करा रही पर्यटन विकास | Patrika News
गोंडा

Gonda News: इस चमत्कारिक स्थान पर परिक्रमा में उमड़े श्रद्धालु, योगी सरकार करा रही पर्यटन विकास

Gonda News: गोंडा के इस चमत्कारिक स्थान का योगी सरकार पर्यटन विकास करा रही है। अक्षय नवमी के अवसर पर यहां सिर्फ गोंडा ही नहीं बल्कि बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती और नेपाल राष्ट्र से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ परिक्रमा के लिए उमड़ पड़ी।

गोंडाNov 10, 2024 / 05:19 pm

Mahendra Tiwari

Gonda News

खरगूपुर झाली धाम में परिक्रमा के अवसर पर उमड़े श्रद्धालु

Gonda News: गोंडा जिले में अक्षय नवमी पर खरगूपुर के सद्गुरु सदन झाली धाम आश्रम की परिक्रमा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। आश्रम के महंत नरसिंह दास ब्रह्मचारी के अगुवाई में रविवार को प्रातः परिक्रमा की शुरुआत हुई। बताया जाता है, कि झाली धाम के संस्थापक स्वामी राममिलन दास ने आठ साल की अवस्था में वैराग्य जीवन धारण कर लिया था।
Gonda News: गोंडा जिले की यह यह वही पवित्र स्थान पर जहां पर बाबा राम मिलन दास 14 वर्ष तक समाधि में लीन रहे। 1977 में ब्रह्मलीन हो गये। तभी से उनके अनुयायियों द्वारा उनकी तपोभूमि की परिक्रमा की जाती है। जिसका आयोजन प्रत्येक वर्ष कार्तिक मास में शुक्ल पक्ष अक्षय नवमी पर किया जाता है। परिक्रमा में खरगूपुर नगर सहित बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती और नेपाल राष्ट्र से आये हजारों की संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया। स्वामी राम मिलन दास की समाधि की पूजा अर्चना के बाद परिक्रमा की शुरुआत की गई। परिक्रमा झाली धाम से शुरू होकर तीन किलोमीटर की परिधि में चलकर वापस आश्रम में समापन किया गया।
यह भी पढ़ें

Bahraich News: मां- बेटे समेत चार की मौत, एक घर से निकली चार अर्थी, तो रो पड़ा पूरा गांव

विधायक और बीजेपी के कई पदाधिकारी कार्यकर्ता परिक्रमा में हुए शामिल

इस अवसर पर राम,लक्ष्मण,सीता,हनुमान की मनमोहक झांकी निकाली गई। परिक्रमा समाप्ति के बाद प्रवचन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और अक्षय भंडारा का आयोजन किया।सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खरगूपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक कमलाकांत त्रिपाठी सहित महिला-पुरुष आरक्षी मौजूद रहे।मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी,राजेश दूबे,भाजपा के जिला महामंत्री आशीष त्रिपाठी,इटियाथोक ब्लॉक की प्रमुख पूनम द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु परिक्रमा में सम्मिलित हुए।

Hindi News / Gonda / Gonda News: इस चमत्कारिक स्थान पर परिक्रमा में उमड़े श्रद्धालु, योगी सरकार करा रही पर्यटन विकास

ट्रेंडिंग वीडियो