गोंडा

Gonda News: चालक और पशु व्यापारी को लॉकअप में बंद कर मांगी रिश्वत, एसपी को मिली जानकारी तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

Gonda News: पिकअप पर भैंस और पांडा ले जा रहे पशु व्यापारी को तीन पुलिसकर्मी पकड़ थाने ले गए। लॉकअप में बंद कर एक लाख रुपये रिश्वत की मांग की। यह मामला एसपी के संज्ञान में आते ही तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

गोंडाJan 22, 2025 / 11:49 am

Mahendra Tiwari

नवाबगंज थाना

Gonda News: पुलिस ने पिकअप पर भैंस और पांडा ले जा रहे पशु व्यापारी और चालक को गोवंश तस्करी के आरोप में पकडकर थाने ले गई। लॉकअप में बंद कर दिया। आरोप है कि पुलिस ने छोड़ने के लिए एक लाख रिश्वत की मांग की। बीएसपी नेता ने इसकी शिकायत एसपी से किया। एसपी ने मामला को कड़ा संज्ञान लेते हुए तीनों पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया। पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी तरबगंज की टीम गठित जांच सौंपी गयी है।
Gonda News: गोंडा जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में अपने मामा के घर रहकर रफीक पिकअप चलता है। सोमवार को बस्ती जिले के रहने वाले मुस्लिम ने जैतपुर गांव से भैंस व पांड़ा लाने के लिए अकील की पिकअप भाड़े पर बुक करायी थी। अकील जैतपुर गांव से पिकअप पर एक भैंस व दो पांडा लादकर पशु व्यापारी मुस्लिम के घर हैदराबाद जा रहा था। थाना क्षेत्र के पटपरगंज पुल के पास नवाबगंज थाने के मुख्य आरक्षी मनोज सिंह, आरक्षी रविकेश यादव तथा सुमित यादव ने पिकअप को रोक लिया। पशु तस्करी का आरोप लगा कर शकील व पशु व्यापारी मुस्लिम को थाने पर लाकर लॉकअप में बंद कर दिया। दोनों को छोड़ने के लिए एक लाख की डिमांड की। बीएसपी नेता ने इसकी शिकायत एसपी से किया।
यह भी पढ़ें

Gonda News: सरकारी कागज पर वाहनों के फर्जी रजिस्ट्रेशन, RTO ऑफिस के पास चल रहा था खेल दो गिरफ्तार

एसपी के संज्ञान में मामला आते ही तीनों पुलिसकर्मी को किया सस्पेंड

मामला एसपी के संज्ञान में आने के बाद रात में ही दोनों को छोड़ दिया गया। एसपी ने इस मामले में तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। पूरे घटनाक्रम की अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी तरबगंज की टीम जांच करेगी।

Hindi News / Gonda / Gonda News: चालक और पशु व्यापारी को लॉकअप में बंद कर मांगी रिश्वत, एसपी को मिली जानकारी तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.