तेंदुआ की सूचना पर कॉलोनी वासी भयभीत गोंडा डीएम आवास 30 एकड़ में बना हुआ है। तेंदुआ डीएम आवास में आता है और सैर सपाटा कर भाग जाता है। हर बार तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया जाता है पर वह कर्मचारियों को चकमा देता है। डीएम आवास के बाउंड्री वॉल पर चढ़ते उसकी कई तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हैं। आवास के आस-पास क्षेत्रों में सड़क के उस पार तमाम सरकारी कॉलोनी हैं। तेंदुआ आने की खबर से कॉलोनी वासी भी भयभीत हैं।
यह भी पढ़ें
– Indian Railway : ट्रेनों की रफ्तार दिसम्बर के बाद बढ़ेगी, बनारस-दिल्ली का सफर सिर्फ सात घंटे में होगा पूरा लगातार निगरानी – डीएफओ जब से डीएम आवास के आस-पास तेंदुआ दिखाई दिया है तो वन विभाग टीम सक्रिय हो गई है। पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। डीएफओ सुदर्शन कुमार ने बताया कि, डीएम आवास के अंदर दो पिंजरे लगाए गए हैं। लगातार निगरानी की जा रही है। अगर तेंदुआ दिखाई दिया तो उसको पकड़ कर जंगल में छोड़ा जाएगा। डीएम उज्ज्वल कुमार ने वन विभाग को निर्देशित किया कि, ज़िले के किसी इलाके में जंगली जानवर की रिहायशी इलाके में आमद हो तो कॉम्बिंग कराकर धरपकड़ की जाए, जिससे कोई जनहानि न हो।