Gonda Accident: बस्ती जिले के छावनी थाना के गांव खेमराजपुर की रहने वाली 45 वर्षीय सविता सिंहपत्नी पंकज कुमार सिंह का अयोध्या सरयू पुल पर सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गयी। सविता सिंह गोण्डा जिले के नवाबगंज स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पार्ट टाइम टीचर के पद पर तैनात थी। मंगलवार की सुबह अयोध्या शहर स्थित नये मकान से कस्तूरबा विद्यालय के लिए स्कूटी से निकली थी। सरयू पुल पर तेज रफ़्तार में आती ट्रक ने स्कूटी सवार सविता सिंह को पीछे से ठोकर मार दिया। जिसमे शिक्षिका कि दुर्घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची नवाबगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
24 नवंबर को होनी थी बेटी की शादी, परिवार में मचा कोहराम
मृतिका सविता सिंह के पति पंकज कुमार सिंह विक्रमजोत कस्बे के बाल्मीकि इंटर कालेज में बतौर लिपिक तैनात हैं। अयोध्या शहर मे नया मकान बनवा कर पति व बच्चों के साथ रहती थी। दो संतानों में बडी बेटी नैंसी व एक बेटा है। इसी माह 24 नवम्बर को बेटी नैंसी की शादी संतकबीरनगर जिले में तय थी। जिसके निमंत्रण कार्ड सहित जरूरी तैयारियां पति पत्नी मिलकर कर रहे थे। परिजनों ने बताया कि परिवार की सारी खुशियां मातम में बदल गयी। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। नवाबगंज थानाध्यक्ष बोले- तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा
प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। चालक भी हिरासत में है। अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही केस दर्ज किया जाएगा।