बहराइच जिले के खैरी घाट थाना के गांव बेलामकन गांव के रहने वाले महेश्वर यादव की बेटी अर्चना 14 वर्ष पड़ोस के रहने वाली पूजा, लक्ष्मी और प्रीति के साथ खेत में धान की रोपाई देखने गई थी। मंगलवार देर शाम सभी सहेलियां वापस आते समय सरयू नदी में स्नान करने लगी। तभी अचानक पैर फिसलने से अर्चना डूबने लगी। उसे बचाने के लिए सभी एक साथ शोर मचाते हुए नदी में कूद पड़ी। नदी के किनारे तेज आवाज सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। कड़ी मशक्कत के बाद पूजा लक्ष्मी और प्रीति को बाहर निकाल लिया गया। जबकि अर्चना बीच धारा में बह गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष एसके सिंह अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। गोताखोरों की मदद से किशोरी की तलाश शुरू हुई। लेकिन गोताखोर काफी देर तक तलाश करते रहे। उसका कोई पता नहीं चल सका। बुधवार की सुबह मृतका अर्चना का शव नदी में उतराता मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।