scriptअनुमति लिए बगैर निजी संपत्तियों पर भी बैनर पोस्टर लगाया तो पड़ सकते हैं मुश्किल में जाने क्या है नियम | Election Commission Rules for Banner and Poster sticking on Private Pr | Patrika News
गोंडा

अनुमति लिए बगैर निजी संपत्तियों पर भी बैनर पोस्टर लगाया तो पड़ सकते हैं मुश्किल में जाने क्या है नियम

गोंडा निजी संपत्ति पर भी बगैर अनुमति लिए बैनर पोस्टर लगाया तो तू मुश्किल में पड़ सकते हैं। इसके लिए अपना प्रचार प्रसार करने वाले व्यक्ति को संपत्ति के मालिक से एक सहमति पत्र लेकर उसकी एक कॉपी रिटर्निंग ऑफिसर के यहां जमा करने के बाद अनुमति लेनी होगी। तभी वह वैद्य माना जाएगा। बिना अनुमति के बैनर पोस्टर लगाने पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए प्राथमिकी दर्ज हो सकती है।

गोंडाJan 23, 2022 / 04:33 pm

Mahendra Tiwari

img-20220123-wa0000.jpg
आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर एक एक दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर जनपद की चारों तहसील प्रशासन द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर एक दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। कर्नलगंज के उप जिलाधिकारी हीरालाल ने बताया कि जॉच के दौरान धीरेन्द्र कुमार सिंह प्रभारी एफएसटी टीम द्वारा जॉच के दौरान एक वाहन से 140 स्टीकर बरामद किए गए हैं। जिसमें बाराबंकी के रामनगर कोतवाली के गांव सूरजपुर निवासी धनंजय पांडे के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। वही तहसील क्षेत्र के
ग्राम पुरैना थाना परसपुर डेहरास चैराहा के पास चन्द्रशेखर के मकान पर बालपेन्टिग अकिंत पायी गयी। चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन होने के कारण प्रकरण में थाना परसपुर में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। विधान सभा क्षेत्र करनैलगंज ग्राम पिवली बढइनपुरवा थाना परसपुर में राजेश पुत्र मेड़ई के मकान पर पोस्टर लगा पाया गया, जो आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन होने के कारण प्रकरण में थाना परसपुर में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। विधान सभा क्षेत्र कटरा बाजार में तहसीलदार करनैलगंज के क्षेत्र भ्रमण के दौरान रामापुर चैराहे से दुबहाबाजार मार्ग पर एक दुकान में समाजवादी पार्टी के बैजनाथ दूबे का फोटायुक्त पोस्टर लगाया पाया गया, जो आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्ल्घन होने के कारण प्रकरण में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। विधान सभा क्षेत्र कटरा बाजार में तहसीलदार करनैलगंज के क्षेत्र भ्रमण के दौरान मैजापुर शुगर मिल परिसर से बाहर कटरा चैरी सम्पर्क मार्ग को जाने वाली सड़क पर भारतीय जनता पार्टी के भवानीभीख का होर्डिंग लगा पाया गया, जो आचार संहिता का उल्ल्घन होने के कारण थाना कटरा बाजार में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। वही तहसीलदार द्वारा कटरा बाजार में क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम दत्तनगर बाबापुरवा में पवन कुमार की दुकान के बगल पोल पर भाजपा के विनोद शुक्ला का नाम व फोटो सहित होर्डिग्स लगी पायी गयी, जो आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्ल्घन होने के कारण करनैलगंज में एफ आई आर दर्ज कराई गई है। जनपद भर में चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर एसडीएम सदर द्वारा एक मनकापुर द्वारा दो एसडीएम तरबगंज ने तीन एसडीएम करनैलगंज 6 प्रथम सूचना रिपोर्ट पिछले 24 घंटों के दौरान दर्ज कराई गई है।

Hindi News / Gonda / अनुमति लिए बगैर निजी संपत्तियों पर भी बैनर पोस्टर लगाया तो पड़ सकते हैं मुश्किल में जाने क्या है नियम

ट्रेंडिंग वीडियो