scriptशिक्षा को कुछ लोगों ने धंधा बना लिया था : डिप्टी सीएम | Education was made by some people: deputy CM | Patrika News
गोंडा

शिक्षा को कुछ लोगों ने धंधा बना लिया था : डिप्टी सीएम

एक ऐसा परीक्षा केन्द्र जहाँ पर चालीस छात्रों के सापेक्ष सिर्फ एक छात्र ने दी परीक्षा

गोंडाFeb 06, 2018 / 07:35 pm

Hariom Dwivedi

Dupty CM Visit
गोण्डा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सूबे के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने गोण्डा पहुंचकर मुख्यालय के पांच परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर बोर्ड परीक्षा की जमीनी हकीकत परखी।

मंगलवार को दोपहर 1 बजकर 5 मिनट पर सूबे उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का हेलीकाप्टर पुलिस लाइन में उतरा। वे वहाँ से सीधे सर्किट हाउस गये और वहाँ पर मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा को कुछ लोगों ने धंधा बना लिया था। लेकिन इस बार उनका धंधा नही चलने पाया। कहा कि छात्र बिना किसी तनाव के परीक्षा दे। अभी तक प्रतिभावान छात्रोंकी कापियां बदल दी जाती थी। नकल कराने के लिए ठेके लिए जाते थे। सरकार बनने के बाद पहली बार करीब तीन माह पूर्व ही बोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई। यहाँ तक की कब परीक्षा होनी है, कब परिणाम निकलना है? यह सब पूर्व में ही घोषित किया जा चुका है। हम गुणवत्ता परक शिक्षा चाहते हैं। पूरे उत्तर प्रदेश में इस बार 66 लाख से अधिक परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं। हमारे शिक्षा विभाग के अधिकारियों पुलिस अधिकारियों सहित जनपद के आला अधिकारियों के सहयोग से पूरे प्रदेश में पारदर्शिता के साथ नकल विहीन परीक्षा शुरू हो चुकी है। परीक्षा के पहले दिन कहीं से नकल या सामूहिक नकल होने की खबर नहीं मिली है। हमने जितने भी परीक्षा केन्द्र देखे हैं, वे पूरी तरह से सुसज्जित है। प्रत्येक केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरे लगे है। जिले के कस्तूरबा बालिका इण्टर कालेज रेलवे कालोनी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह आश्चर्य व दुःख की बात है कि इस परीक्षा केन्द्र पर चालिस परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी। जिसमें से सिर्फ एक ही परीक्षार्थी ने परीक्षा दिया। उन्होंने अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि परीक्षा के पूर्व ही एक जिले में नकली उत्तर पुस्तिका छापते हुए संस्था के संचालक को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया। यह सब कुछ हमारे अधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी से निभाया है। कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम ने शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इण्टर कालेज, सरयू प्रसाद कन्या इण्टर कालेज, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, ताज इण्टर कालेज, एजाज मेमोरियल इण्टर कालेज का औचक निरीक्षण किया। जहाँ पर सारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद मिली। इस बार हम लोगों द्वारा नकल माफियाओं पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने का प्राविधान किया गया है। जो भी लोग नकल करते कराते या उसमें सहयोग करते पाये जायेंगे। उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जीजीआईसी में पहंुचने पर डिप्टी सीएम को केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा बताया गया कि बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालय के 18 अध्यापकों के सापेक्ष मात्र तीन अध्यापक ही आए हैं। डिप्टी सीएम ने डीएम को निर्देश दिया कि अनुपस्थित सभी अध्यापकों के खिलाफ एक्शन लें और सुनिश्चित करें कि जिन भी अध्यापकों की ड््यूटी लगाई गई है वे प्रत्येक दशा में अध्यापकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। उन्होने कहा कि जौनपुर में नकली कापियां पकड़ी गई और दोषियों को जेल भेजा गया। इसी प्रकार हरदोई में कई लोगों को जेल भेजने का काम किया गया। इसलिए इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा पूरी तरह नकल विहीन होगी। उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष यूपी बोर्ड परीक्षा में लगभग छाछठ लाख परीक्षार्थी परीक्षा देगें। शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने व अधिक से अधिक दिन कक्षाएं संचालित हों, यह सुनिश्चित कराने के लिए सरकार द्वारा तमाम छुट्टियां रद की हैं और लगातार इसके लिए काम कर रही है। उन्होने कहा कि आने वाले दिनों में शिक्षा के स्तर में बदलाव नजर आएगा। उन्होने जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि नकल माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही बेझिझक और निडर होकर करें। उन्होने नकल विहीन परीक्षा हेतु जिला प्रशासन द्वारा किए गए चाकचौबन्द प्रबंध पर जिलाधिकारी जेबी सिंह को बधाई दी। डिप्टी सीएम के साथ अपर मुख्य सचिव संजय अग्रवाल ने भी परीक्षा केन्द्रों का विधिवत जायजा लिया।

Hindi News / Gonda / शिक्षा को कुछ लोगों ने धंधा बना लिया था : डिप्टी सीएम

ट्रेंडिंग वीडियो