scriptडीआईजी ने एसओजी और साइबर सेल प्रभारी समेत 88 उपनिरीक्षकों का किया गैर जनपद तबादला, जाने किसे कहां मिली तैनाती | Patrika News
गोंडा

डीआईजी ने एसओजी और साइबर सेल प्रभारी समेत 88 उपनिरीक्षकों का किया गैर जनपद तबादला, जाने किसे कहां मिली तैनाती

देवीपाटन मंडल के डीआईजी ने गोंडा एसओजी और साइबर सेल प्रभारी समेत 88 उप निरीक्षकों का गैर जनपद तबादला किया है।

गोंडाJul 01, 2024 / 05:08 pm

Mahendra Tiwari

DIG Devipatan Division Gonda

डीआईजी देवीपाटन मंडल अमरेंद्र प्रसाद

देवीपाटन मंडल के डीआईजी अमरेंद्र प्रसाद ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए 88 उप निरीक्षकों का तबादला मंडल के विभिन्न जनपदों में किया है।

देवीपाटन मंडल के पुलिस उपमहानिरीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने उपनिरीक्षक धर्मराज सिंह यादव का बलरामपुर से श्रावस्ती, गौरव सिंह तोमर का बलरामपुर से गोंडा, शमशाद अली का बलरामपुर से श्रावस्ती, धर्म प्रकाश सिंह का बलरामपुर से बहराइच, सुरेश सिंह का बलरामपुर से श्रावस्ती, श्रीकृष्णा यादव का बलरामपुर से बहराइच, विजय कुमार का गोंडा से बहराइच, सुरेश मणि मिश्रा का गोंडा से बहराइच, बृजेश राय का गोंडा से बहराइच, मैनेजर सिंह का गोंडा से बहराइच,अवधेश यादव का गोंडा से बहराइच, राम प्रसेन सिंह का गोंडा से बहराइच, दुर्गा प्रसाद का गोंडा से बहराइच, जय नाथ यादव का गोंडा से बहराइच, सुभाष चंद्र मिश्रा का गोंडा से बहराइच राम व्यास सिंह यादव का गोंडा से बहराइच, रुदल शर्मा का गोंडा से बहराइच, हरिनारायण तिवारी का गोंडा से बहराइच, रियाज अहमद का गोंडा से बहराइच, राकेश कुमार ओझा का गोंडा से बलरामपुर, सर्वजीत गुप्ता का गोंडा से बहराइच, अरुण कुमार गौतम का गोंडा से बहराइच, दिवाकर मिश्रा का गोंडा से बहराइच तबादला किया गया है।
उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार शुक्ला का गोंडा से बलरामपुर,उमेश कुमार सिंह का गोंडा से श्रावस्ती, योगेश प्रताप सिंह का गोंडा से बलरामपुर, शादाब आलम का गोंडा से श्रावस्ती, शरद कुमार राय का गोंडा से बलरामपुर,आदित्य कुमार श्रीवास्तव का गोंडा से श्रावस्ती, प्रतीक पांडेय का गोंडा से बलरामपुर, मोहम्मद आलम का गोंडा से श्रावस्ती, दिलीप कुमार सिंह का गोंडा से बलरामपुर, छैल बिहार का गोंडा से श्रावस्ती, अभिषेक मिश्रा का गोंडा से बलरामपुर, आशीष कुमार का गोंडा से श्रावस्ती, अंकुर वर्मा का गोंडा से श्रावस्ती,अरुण कुमार पाटिल का गोंडा से बलरामपुर,अरुण कुमार का गोंडा से श्रावस्ती,सतेंद्र वर्मा का गोंडा से बलरामपुर,जितेंद्र कुमार का गोंडा से श्रावस्ती,अमर सिंह का गोंडा से बलरामपुर, रामदेव का गोंडा से श्रावस्ती, कौशल किशोर भार्गव का गोंडा से बलरामपुर, अभिषेक पांडेय का गोंडा से श्रावस्ती, राकेश का गोंडा से बलरामपुर, प्रेमानंद का गोंडा से श्रावस्ती, शिव लखन सिंह यादव का गोंडा से बलरामपुर, सुनील कुमार रावत का गोंडा से श्रावस्ती,रियाज अहमद का बहराइच से बलरामपुर, गुरुसेन सिंह का बलरामपुर से श्रावस्ती,तेज नारायण गुप्ता का बलरामपुर से गोंडा तबादला किया गया है।
उपनिरीक्षक चंद्रसेन का गोंडा से बहराइच, चंद्रशेखर प्रकाश सिंह का गोंडा से बहराइच, प्रशांत कुमार मिश्रा का गोंडा से बलरामपुर, परबिना सुल्तान अंसारी का गोंडा से बहराइच, सुनील कुमार तिवारी का बहराइच से श्रावस्ती, कैलाश नाथ का बहराइच से गोंडा,ओमकार का बहराइच से बलरामपुर, इंद्रजीत यादव का बहराइच से श्रावस्ती, गजेंद्र पांडेय का बहराइच से गोंडा तबादला, राजेश गुप्ता का बहराइच से बलरामपुर, सौरभ सिंह का बहराइच से श्रावस्ती, शशि कुमार राणा का बहराइच से गोंडा, राघवेंद्र प्रताप का बहराइच से गोंडा तबादला किया गया है। वहीं उपनिरीक्षक अनुज त्रिपाठी का बहराइच से गोंडा, सुनील कुमार वर्मा का बहराइच से गोंडा, सुशील कुमार का बहराइच से गोंडा, बृजेश चौबे का बहराइच से गोंडा, प्रियंका सिंह का बहराइच से गोंडा, अनिल कुमार मिश्रा का बहराइच से गोंडा, मनोज कुमार तिवारी का बहराइच से गोंडा, ओमवीर सिंह का बहराइच से गोंडा, सूर्यकांत यादव का बहराइच से गोंडा,योगेंद्र यादव का बहराइच से गोंडा, कमलेश कुमार यादव का बलरामपुर से गोंडा, विपिन कुमार पांडेय का बलरामपुर से गोंडा, सुनील कुमार पाल का बलरामपुर से गोंडा, उपेंद्र यादव का बलरामपुर से गोंडा, अरुण कुमार गौतम का बलरामपुर से गोंडा, करीमुल्ला हुसैन का बलरामपुर से गोंडा, कृष्णानंद पांडेय का बलरामपुर से गोंडा, सुभाष विश्वकर्मा का बलरामपुर से गोंडा, संजय कुमार त्रिपाठी का बलरामपुर से गोंडा, भीष्म प्रसाद का बलरामपुर से गोंडा, चंद्रशेखर का बलरामपुर से गोंडा, कपिल देवगिरी का बलरामपुर से गोंडा, मनोज कुमार राय का बलरामपुर से गोंडा, मक्खन लाल का श्रावस्ती से गोंडा तबादला किया गया है।

Hindi News / Gonda / डीआईजी ने एसओजी और साइबर सेल प्रभारी समेत 88 उपनिरीक्षकों का किया गैर जनपद तबादला, जाने किसे कहां मिली तैनाती

ट्रेंडिंग वीडियो