बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने सलेमपुर लोकसभा सीट से यूपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर को मैदान में उतारा है। इसके अलावा भदोही सीट से इरफान अहमद उर्फ बबलू, हमीरपुर सीट से निर्दोष कुमार दीक्षित को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। बहुजन समाज पार्टी ने अपनी लगभग सूची में सभी प्रमुख जातियों को साधने की कोशिश की है। सातवीं सूची में भी एक ब्राह्मण एक मुस्लिम तथा एक अनुसूचित जाति को उम्मीदवार बनाया है। वही ददरौल विधानसभा सीट से सर्वेश चंद्र मिश्र को उम्मीदवार बनाया है।इससे पहले बीएसपी ने अपनी पहली लिस्ट में 16 उम्मीदवार दूसरी लिस्ट में 9 उम्मीदवार तथा तीसरी लिस्ट में 12 उम्मीदवार, चौथी लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। पांचवी सूची में 11 नाम का ऐलान किया गया है। इस तरह पांचवी सूची में दो ब्राह्मण तीन मुस्लिम, दो ठाकुर, तथा चार ओबीसी कैंडिडेट को अपना उम्मीदवार बनाया है। बसपा ने छठवीं और सातवीं सूची में भी जातीय समीकरण को साधने की पूरी कोशिश की है।