scriptबृजभूषण सिंह बोले- नजूल विधयक से पूरे यूपी में भूचाल आ जाएगा, राहुल गांधी को लेकर कह दी बड़ी बात | Patrika News
गोंडा

बृजभूषण सिंह बोले- नजूल विधयक से पूरे यूपी में भूचाल आ जाएगा, राहुल गांधी को लेकर कह दी बड़ी बात

Nazul land bill: बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने नजूल विधयक और राहुल गांधी के बयान को लेकर पलटवार किया। इस विधयक पर कहा कि अयोध्या में एक नहीं हजारों प्रमुख मंदिर टूट जाएंगे

गोंडाAug 04, 2024 / 08:21 pm

Mahendra Tiwari

Gonda news hindi

बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह

Nazul land bill: बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह रविवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान सुभागपुर बाजार में कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए नजूल विधयक को लेकर कहां कि इस विधायक से पूरे उत्तर प्रदेश में भूचाल आ जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे अयोध्या में एक नहीं तमाम प्रमुख मंदिर टूट जाएंगे
बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र खरगूपुर, इटियाथोक, सुभागपुर बाजार में भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलकर उनका हाल-चाल लिया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने राहुल गांधी के उस बयान पर जिसमें राहुल गांधी ने कहा था कि बीजेपी बार-बार चक्रव्यूह रचती है। लेकिन वह चक्रव्यू को तोड़ देते हैं। उनके इस बयान पर बृजभूषण सिंह ने कहा कि देश की जनता ने इस बार राहुल गांधी को कुछ ज्यादा सीटे दे दी है। मैं दावा के साथ कहता हूं कि यह सीटे राहुल गांधी के काबिलियत पर नहीं मिली है। कुछ ऐसे समीकरण बन गये। जिससे उन्हें कुछ सीटे मिल गई। उत्तर प्रदेश से अखिलेश को हटा दीजिए। तब देखिए कि राहुल गांधी कितने बड़े योद्धा हैं। जो खुद बैसाखी पर टिके हैं। वह अपनी तुलना अर्जुन और अभिमन्यु से कर रहे हैं। चक्रव्यूह तोड़ने की बात कर रहे हैं। राहुल गांधी के घर ईडी भेजने के बयान पर उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी मुझे नहीं है। लेकिन यह लोग काफी गलतफहमी में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा कि हिंदू हिंसक होते हैं। उनकी विचारधारा क्या है। मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं। ऐसे बयान देकर यह खुद पछताएंगे। कहा कि चुनाव का माहौल था। यह बयान दब गया। भविष्य में बड़ा मुद्दा बनेगा। हिंदू हिंसक नहीं हो सकता है। राहुल गांधी के सलाहकार वामपंथी विचारधारा के लोग हैं।

किस मनसा के तहत लाया गया नजूल विधयक मैं नहीं जानता: बृजभूषण

बृजभूषण सिंह ने कहा कि नजूल विधयक किस मनसा के तहत लाया गया है। यह मैं नहीं जानता हूं। या फिर इस विधयक को लाने से पहले अच्छी जानकारी लेने की कोशिश नहीं की गई। विधयक में दिखाया गया है कि नजूल की इस जमीन पर सरकारी कामकाज होगा। सरकार इसे अपने उपयोग के लिए लेगी। उन्होंने गोंडा जिले का उदाहरण देते हुए कहा कि यह पूरा शहर का करीब 70 प्रतिशत नजूल पर बसा हुआ है। आगरा, अयोध्या लगभग नजूल पर बसा है। जहां तक मुझे जानकारी है। अयोध्या के प्रमुख मंदिर नजूल की जमीन पर बने हुए हैं। इस तरह से अयोध्या में एक मंदिर नहीं हजारों मंदिर छोटे-बड़े टूटेंगे। सरकार की मनसा ठीक है। लेकिन उन्हें यह शायद यह नहीं पता है कि इस जमीन पर कितने लोग बसे हैं। सरकार को सिर्फ यह बताया गया कि नजूल की जमीन पर कुछ भू-माफिया और बड़े लोगो ने कब्जा कर लिया हैं। उनसे इसे मुक्त कराया जाए। कुछ सरकारों ने कुछ लोगों को पट्टा भी दिया था। बड़े पैमाने पर जमीन फ्री होल्ड भी हुई है। यही कारण है कि इस विधयक का व्यापक तरीके पर विरोध हुआ। उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने जन भावनाओं को समझते हुए इस विधायक को सेलेक्ट कमेटी के पास भेज दिया। अब विधायक गण अपना पक्ष वहां पर रखेंगे। यदि से हम एक लाइन में कहे तो इस विधायक से पूरे उत्तर प्रदेश में भूचाल आ जाएगा। गोंडा में रिंग रोड बनने के सवाल पर कहा कि सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह और कैसरगंज सांसद करण भूषण सिंह इसको लेकर मुख्यमंत्री से मिले हैं। उन्होंने इसकी मनसा बना ली है।

Hindi News / Gonda / बृजभूषण सिंह बोले- नजूल विधयक से पूरे यूपी में भूचाल आ जाएगा, राहुल गांधी को लेकर कह दी बड़ी बात

ट्रेंडिंग वीडियो