Lok sabha election 2024: बहराइच जिले के जरवल कस्बा में चुनाव प्रबंधन की बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लेने पहुंचे बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह ने कार्यकर्ताओं में खूब जोश भरा। बीजेपी सांसद ने कहा कि मोदी जी कहते हैं। अबसी बार 400 के पार, लेकिन कैसरगंज की जनता कहती है अबसी बार 5 लाख के पार। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता जानते हैं कि अभी उनका टिकट पार्टी ने कंफर्म नहीं किया है। कहां कि रायबरेली और कैसरगंज दोनों सीट पर पार्टी नेतृत्व ने अभी किसी को टिकट नहीं दिया है। मुझे लगता है कि 26 अप्रैल से 3 मई के बीच नामांकन प्रक्रिया के बीच टिकट कंफर्म हो जाएगा। वैसे भी भाजपा को 20 दिनों में चुनाव लड़ना है। यह पार्टी के कार्यकर्ता खुद जानते हैं।
कैसरगंज के नाम की चर्चा देश-विदेश में हो रही
बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह ने कहां कि चुनाव के दिन तापमान काफी अधिक रहने की उम्मीद है। ऐसे में छाया पानी की बेहतर व्यवस्था की जाए। जिससे मतदाताओं को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने लोगों से चुनाव के दिन घरों से बाहर निकाल कर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील किया। बृजभूषण सिंह ने कहा कि इस बार कैसरगंज लोकसभा सीट का नाम देश विदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि सांसद यहां से बहुत हुए। लेकिन कैसरगंज सीट कभी चर्चा में नहीं आई। कहा कि पार्टी हाई कमान का जो भी फैसला होगा सब अच्छा ही रहेगा। इस अवसर पर भाजपा नेता एवं लोकतंत्र सेनानी प्रमोद गुप्ता, गौरव वर्मा, पवन वर्मा, जिला मंत्री संजय राव, सौरभ कसौधन, सांसद प्रतिनिधि सुनील सिंह, मंडल महामंत्री प्रदीप जायसवाल सहित काफी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।