गाजीपुर

Ghazipur News: पेपर लीक में नाम आने पर बेदीराम को बोले सपा के आदमी, अब उनके घर पहुंचे ओपी राजभर

3 तीन पहले ओमप्रकाश राजभर बोले बेदीराम सपा के विधायक अब पहुंचे बेदीराम के घर.

गाजीपुरJul 23, 2024 / 09:51 pm

Abhishek Singh

ओमप्रकाश राजभर अपने गाजीपुर दौरे के दौरान पेपर लीक मामले में चर्चित सुभासापा विधायक बेदीराम के घर पहुंचे। यहां बेदीराम ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मजे की बात यह कि अभी तीन दिन पहले ही पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा था कि ये सपा के विधायक हैं।
आपको बता दें कि ओपी राजभर आज गाजीपुर के जखनियां के दौरे पर थे। पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरी कहीं और मीटिंग थी जिसमे सभी पंचायत सदस्यों को बुलाया गया था। हॉल बुक हो गया था। इसलिए मैं मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में नहीं जा पाया। मैने इस बारे में मुख्यमंत्री जी को बता दिया था। उन्होंने खुद मुझसे उस मीटिंग में जाने के लिए कहा था।
केशव मौर्या से मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो सबसे मिलते रहते हैं। अभी इसके पहले मैं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मिला था।
उन्होंने कहा कि जाफराबाद,सलेमपुर इत्यादि के विधायक भी हमारे सिंबल पर ही लड़े हैं,पर वो झंडा ले कर सपा का घूमते हैं।

Hindi News / Ghazipur / Ghazipur News: पेपर लीक में नाम आने पर बेदीराम को बोले सपा के आदमी, अब उनके घर पहुंचे ओपी राजभर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.