25 साल का रमाकांत यादव अपनी पत्नी को उसके मायके सुहवल थानाक्षेत्र के बावड़े से लेने के लिये बाइक से निकला था। गरुआ मकसूदपुर गांव के नजदीक नेशनल हाइवे 24/97 पर रमाकांत ट्रक को ओवरटेक करने लगा। तभी अचनक सड़क पर बना ब्रेकर सामने आ गया और वो अपने आपको संभाल नहीं सका। ब्रेकर पर लगते ही रमाकांत उछलकर सामने जा गिरा और ट्रक ने उसे रौंद दिया। घटना के बाद जब लोगों को इसकी खबर लगी तो आक्रोशित ग्रामीण हाइवे पर पहुंच गए और जाम कर दिया। सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी जमानियां विनय कुमार गुप्ता मातहतों के साथ मौके पर पहुंचे। किसी तरह से ग्रामीणों को समझाकर जाम हटवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
By Alok Tripathi