गाजीपुर

पुलिस मुठभेड़ 25 हजार का इनामी बदमाश अभिषेक यादव गिरफ्तार

अभिषेक खिलाफ बिहार व यूपी के कई थानों में 16 आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं

गाजीपुरJun 29, 2019 / 08:47 pm

Ashish Shukla

पुलिस मुठभेड़ 25 हजार का इनामी बदमाश अभिषेक यादव गिरफ्तार

गाजीपुर. क्राइमब्रांच और नंदगंज थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चर्चित राजू गैंग के सक्रिय सदस्य और 25 हजार के इनामी बदमाश अभिषेक यादव को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से पुलिस ने एक तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया है। दरअसल नंदगंज मुखबिर की सूचना मिली कि पहाड़पुर के साथ अभिषेक यादव किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहा है। सूचना के बाद क्राइमब्रांच और नंदगंज थाने की टीम पहाड़पुर चौराहे पर घेराबंदी किया। पुलिस और अभिषेक यादव के बीच मुठभेड़ हुई अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया गया। इसकी तलाश जिले के पुलिस को पांच साल से थी। इसके खिलाफ बिहार व यूपी के कई थानों में 16 आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।

Hindi News / Ghazipur / पुलिस मुठभेड़ 25 हजार का इनामी बदमाश अभिषेक यादव गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.