अखिलेश यादव ने कहा, “भाजपा सरकार में चंद उद्योगपति तेजी के साथ आगे बढ़ रहे हैं। वहीं किसानों और मजदूरों का विकास नहीं हो रहा है। उनको इससे कोई लेना-देना नहीं है। आज सपा की सरकार होती तो जातिगत जनगणना हो रही होती। हमारी सरकार बनेगी तो हम 3 माह के भीतर जातिगत जनगणना कराएंगे।”
अखिलेश यादव ने कहा, “हमारे सीएम केवल संविधान की शपथ लेकर नहीं आए हैं। वे किसी मठ से आए हैं। मठ में भी पहले इनके परिवार के लोग थे। अगर नहीं होते तो ये मठ में नहीं आ पाते। इन्हें हमारा परिवारवाद तो दिखता है, लेकिन अपना नहीं दिखाई देता।”
सपा मुखिया ने कहा, “भाजपा सरकार इन्वेस्टर्स समिट के नाम पर जनता को धोखा दे रही है। पिछले निवेशक सम्मेलन में कितना निवेश आया और कितने लोगों को रोजगार मिला। सरकार के मंत्री विदेशों में एमओयू करते जब थक गए तो उसके बाद प्रदेशों और अब तो जिलों में भी एमओयू किए जा रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “नौजवानों के लिए अग्निवीर योजना जैसी आधी-अधूरी नौकरी की व्यवस्था नहीं चलेगी। यह नौकरी नौजवानों का मनोबल नहीं बढ़ा सकती। अगर हम केंद्र की सरकार में आए तो उन्हें पूरी सेवा का मौका उपलब्ध कराएंगे।”