scriptअखिलेश बोले- BJP को विटामिन A बहुत मिल रहा, ये पॉलिटिकल विटामिन A क्या है? | Akhilesh Yadav said BJP is getting a lot of Vitamin A in Ghazipur | Patrika News
गाजीपुर

अखिलेश बोले- BJP को विटामिन A बहुत मिल रहा, ये पॉलिटिकल विटामिन A क्या है?

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को गाजीपुर में भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा।

गाजीपुरFeb 10, 2023 / 12:08 am

Adarsh Shivam

akhil_.jpg
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने गाजीपुर में सपा नेता स्‍वर्गीय कैलाश यादव की मूर्ति की अनावरण किया। इसके बाद आयोजित जनसभा को अखिलेश यादव ने संबोधित किया। यूपी के कई जिलों के नाम बदलने की मांग करने की चर्चा करते हुए उन्होंने ने कहा, ये लोग जनता को धोखा देने वाले हैं। अब यह चलने वाला नहीं है। जनता उनकी धोखेबाजी को अच्छी तरह समझ चुकी है।”
akhilesh_.jpg
सपा सुप्रीमो ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी को विटामिन A बहुत मिल रहा है। इनके पास विटामिन की कमी नहीं है। इन पर विटामिन ओवर हो गई है।” जनता में से किसी ने पूछ लिया विटामिन A का क्या मतलब? अखिलेश यादव ने कहा विटामिन A मतलब बड़े- बड़े उद्योगपति।
“उद्योगपति के साथ आगे बढ़ रही भाजपा”
अखिलेश यादव ने कहा, “भाजपा सरकार में चंद उद्योगपति तेजी के साथ आगे बढ़ रहे हैं। वहीं किसानों और मजदूरों का विकास नहीं हो रहा है। उनको इससे कोई लेना-देना नहीं है। आज सपा की सरकार होती तो जातिगत जनगणना हो रही होती। हमारी सरकार बनेगी तो हम 3 माह के भीतर जातिगत जनगणना कराएंगे।”
“योगी मठ में परिवारवाद के सहारे आए”
अखिलेश यादव ने कहा, “हमारे सीएम केवल संविधान की शपथ लेकर नहीं आए हैं। वे किसी मठ से आए हैं। मठ में भी पहले इनके परिवार के लोग थे। अगर नहीं होते तो ये मठ में नहीं आ पाते। इन्‍हें हमारा परिवारवाद तो दिखता है, लेकिन अपना नहीं दिखाई देता।”
akhilesh_1_.jpg
सपा प्रमुख ने कहा, “भाजपा की सरकार जाति और धर्म देखकर भेदभाव कर रही है। सपा के कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमो में फंसा रही है। सरकार का बुलडोजर जिन पर चलना चाहिए उनपर नहीं चल रहा। लेकिन यह बुलडोजर चलना बंद नहीं होगा। इस सरकार के बाद भी बुलडोजर चलना बंद नहीं होगा।”
“कितने लोगों को रोजगार मिला”
सपा मुखिया ने कहा, “भाजपा सरकार इन्वेस्टर्स समिट के नाम पर जनता को धोखा दे रही है। पिछले निवेशक सम्मेलन में कितना निवेश आया और कितने लोगों को रोजगार मिला। सरकार के मंत्री विदेशों में एमओयू करते जब थक गए तो उसके बाद प्रदेशों और अब तो जिलों में भी एमओयू किए जा रहे हैं।”
“युवाओं का हम बढ़ाएंगे मनोबल”
उन्होंने आगे कहा, “नौजवानों के लिए अग्निवीर योजना जैसी आधी-अधूरी नौकरी की व्यवस्था नहीं चलेगी। यह नौकरी नौजवानों का मनोबल नहीं बढ़ा सकती। अगर हम केंद्र की सरकार में आए तो उन्हें पूरी सेवा का मौका उपलब्ध कराएंगे।”
यह भी पढ़ें

फाइलेरिया की दवा खाने से बिगड़ी 25 बच्चों की हालत, क्या एक्सपायरी दवा पिला दी गई?

अखिलेश यादव ने कहा, “नेताजी हमेशा चीन से खतरे को लेकर आगाह करते रहे लेकिन भाजपा सरकार इस गंभीर मुद्दे पर बेपरवाह बनी रही। आज चीन हमारी सीमा पर कब्जा करने के साथ ही हमारे बाजार पर भी कब्जा कर रहा है। वह दो तरह से हमें नुकसान पहुंचा रहा है। इसके बाद भी सरकार नहीं चेत रही है।”

Hindi News / Ghazipur / अखिलेश बोले- BJP को विटामिन A बहुत मिल रहा, ये पॉलिटिकल विटामिन A क्या है?

ट्रेंडिंग वीडियो