scriptजानवरों के नाम पर गुंड़ागर्दी, बंदरों को छुड़ाने के लिए मदारी को किया लहूलुहान, वीडियो वायरल | youth beaten madari video viral in ghaziabad | Patrika News
गाज़ियाबाद

जानवरों के नाम पर गुंड़ागर्दी, बंदरों को छुड़ाने के लिए मदारी को किया लहूलुहान, वीडियो वायरल

खबर की खास बातें:—
1. मदारी को रोककर युवकों ने बंदरों को छोड़ने का डाला दवाब2. मदारी के इंकार करने पर की गई मारपीट3. पुलिस को घटना की नहीं दी गई शिकायत

गाज़ियाबादJul 23, 2019 / 12:05 pm

virendra sharma

madari

जानवरों के नाम पर गुंड़ागर्दी, बंदरों को छुड़ाने के लिए मदारी को किया लहूलुहान, वीडियो वायरल

गाजियाबाद. मानवता को शर्मसार करने वाला वीडियो वायरल हुआ है। दो बंदरों को छुड़ाने के लिए लोग खुद जानवर बन गए और मदारी के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट के दौरान मदारी घायल हो गया। घटना रविवार शाम लोनी कोतवाली एरिया के बंथला चौकी का है। 4 से 5 युवकों ने ऑटो में जा रहे मदारी को रोक लिया और उससे बंदरों को छोड़ने के लिए कहने लगे। जब मदारी तैयार नहीं हुआ तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की।
यह भी पढ़ें

सोशल मीडिया पर महिलाओं पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के बाद बवाल, भारी पुलिस फोर्स तैनात, देखें वीडियो

जानकारी के अनुसार, मौके पर मौजूद लोगों कहना है कि मदारी शराब के नशे में था। वह ऑटो में बंदरों को ले जा रहा था। उसी दौरान 4 से 5 युवकों ने ऑटो को रुकवा लिया। और बंदरों को छोड़ने के लिए कहा गया। आरोप है कि उसने बंदरों को छोड़ने से इंकार कर दिया। जिसको लेकर युवकों ने उसके साथ में मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान मदारी लहूलुहान हो गया हैं। पुलिस का कहना है कि कहना है कि उन्हें तहरीर नहीं दी गई है।
यह भी पढ़ें

कैराना विधायक के बयान का आजम खान ने किया समर्थन, कहा-शुरू किसने किया?

गाजियाबाद के एसएसपी का कहना है कि वीडियो लोनी इलाके से वायरल हुआ है। जिसमें कुछ लोग एक मदारी की पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि घटना की शिकायत पुलिस से नहीं की गई है। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि मामले में शिकायत दर्ज कराई जाती है तो जांच के बाद सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Ghaziabad / जानवरों के नाम पर गुंड़ागर्दी, बंदरों को छुड़ाने के लिए मदारी को किया लहूलुहान, वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो