गाजियाबाद में नौकरानी की करतूत सुनकर दंग रह जाएंगे, आटे में मिलाती थी यूरिन
Maid in Ghaziabad: गाजियाबाद में बिजनेसमैन के घर काम कर रही नौकरानी की करतूत सामने आयी है। नौकरानी किचन में ऐसा क्या करती थी कि पूरा परिवार बीमार रहने लगा और उसे क्यों गिरफ्तार करना पड़ा आइये बताते हैं।
Maid in Ghaziabad: गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने के एक आवासीय सोसाइटी में एक बिजनेसमैन का परिवार रहता है। परिवार के सदस्यों की तबियत पिछले दो-तीन महीनो से लगातार ख़राब रहती थी। उन्हें ज्यादातर पेट से संबंधित बिमारी रहती थी। परिवार ने डॉक्टर से इलाज कराया उसके बाद भी उन्हें आराम नहीं मिला।
परिवार के लिए लगातार पिछले दस सालों से एक नौकरानी उनके यहां खाना बनाती थी। वो रोजाना किचन में उनके सारे काम अकेले करती थी। घर की मालकिन को कई बार नौकरानी पर शक हुआ। उन्हें अपने किचन से पेशाब की बदबू आती थी। बार-बार सफाई के बाद भी बदबू आनी बंद नहीं हुई।
घर की मालकिन ने अपने शक को दूर करने और इस बदबू की वजह जानने के लिए अपने मोबाइल फोन का वीडियो ऑन करके किचन में छिपा दिया। रोज की तरह उनकी नौकरानी आई और उनके लिए बेफिक्र होकर खाना बनाकर चली गयी।
वीडियो में क्या देखा ?
जब नौकरानी खाना बनाकर चली गयी तो घर की मालकिन ने मोबाइल को छिपाये हुए जगह से निकला और वीडियो देखा। वीडियो देखने के बाद वो दंग रह गईं। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि नौकरानी किचन के बर्तन में पेशाब करती है और उसी पेशाब से आटा गूंदकर रोटी बनाती है।
वीडियो के आधार पर घर की मालकिन ने क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस स्टेशन अपनी नौकरानी रीना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराती हैं। प्राप्त शिकायत और वीडियो के आधार पर पुलिस ने नौकरानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी नौकरानी को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने क्या कहा ?
लिपि नगायच, ACP वेवसिटी ने कहा कि दिनांक 14/10/2024 को आवेदिका द्वारा एक लिखित सूचना दी गयी। इसमें यह बताया गया कि उनके फ्लैट में काम कर रही रीना नामक महिला आटे में पेशाब मिलाकर खाना बनाती है। इसके बाद क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस स्टेशन की टीम ने महिला को गिरफ्तार किया। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Hindi News / Ghaziabad / गाजियाबाद में नौकरानी की करतूत सुनकर दंग रह जाएंगे, आटे में मिलाती थी यूरिन