बात सिर्फ यही तक नहीं रुकी पेट्रोल डलवाने वाले दबंग युवक ने महिलाकर्मी के साथ गाली गलौच शुरू कर दी और देखते ही देखते उसने महिला कर्मी को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद काफी देर तक पेट्रोल पंप पर आपस में हंगामा चलता रहा क्योंकि महिलाकर्मी के अन्य पेट्रोल पंप पर तैनात अन्य साथी भी मौके पर पहुंच गए और जमकर झगड़ा हुआ जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
हालांकि यह पूरा मामला 23 जून का है लेकिन पीड़ित महिला का आरोप है कि अभी तक भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक युवक अपनी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो चुके थे। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस का दावा है कि गाड़ी का नंबर नोट कर लिया गया है। उधर सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद है। इसके आधार पर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी