बता दें कि एसएसपी वैभव कृष्ण के सामने फूट-फूटकर राते हुए आपबीती बताती हुई एक महिला वकील का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। शनिवार को एसएसपी के पास पहुंची महिला अधिवक्ता ने रोते हुए बताया कि वह 17 मई को एक मामले में अपने मुवक्किल के साथ सिहानी गेट थाने गई थी। इस दौरान उसके साथ कुछ और भी वकील मौजूद थे। वह शालीन तरीके से अपनी बात रख रही थी, लेकिन थानाध्यक्ष विनोद पांडे और उनके साथियों ने महिला अधिवक्ता का भी लिहाज नहीं किया। आरोप है कि इस दौरान थानाध्यक्ष विनोद पांडे और थाने में मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने उसके साथ बदसलूकी करते हुए मारपीट की। इतना ही नहीं उस दौरान उसके साथ गए अन्य वकीलों के साथ भी मारपीट की गई। महिला अधिवक्ता ने इसकी एसएसपी के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी की है और न्याय की गुहार लगाई है।
यह भी बता दें कि थानाध्यक्ष विनोद पांडे पर दिल्ली में एक हत्या का मामला भी चल रहा है। यही नहीं एक पत्रकार ने भी इन पर आरोप लगाया था कि पत्रकार से मारपीट करने वालों को थाना अध्यक्ष संरक्षण दे रहे हैं।