scriptगर्भ में पल रही बेटी, पीड़िता ने गर्भपात कराने का विरोध किया तो पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाला | wife was given teen talaq due to being a girl in the womb | Patrika News
गाज़ियाबाद

गर्भ में पल रही बेटी, पीड़िता ने गर्भपात कराने का विरोध किया तो पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाला

गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में फिर सामने आया तीन तलाक का मामला। इंसाफ के लिए दर-दर भटक रही पीड़िता

गाज़ियाबादJun 25, 2021 / 09:31 am

lokesh verma

teen-talaq-victim.jpg
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद. यूपी के गाजियाबाद में एक बार फिर तीन तलाक का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि गर्भवती होने पर पति भ्रूण जांच के लिए कहा था। साथ ही यह भी कहा कि लड़की हुई तो गर्भपात कराएंगे। जब उसने इसका विरोध किया तो पति ने तीन तलाक देते हुए घर से धक्के देकर निकाल दिया। पीड़िता ने तीन तलाक के खिलाफ थाना लोनी बॉर्डर पुलिस को तहरीर दी है। जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ेें- मां ने बताई धर्म परिवर्तन की कहानी, कैसे बेटी प्रियंका सेन बनी फातिमा

दरअसल, तीन तलाक का ये नया मामला गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र का है। जहां की रहने वाली पीड़िता अंजुम का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसकी ससुराल वाले मारपीट करते हैं और दहेज को लेकर उत्पीड़न किया जाता है। पीड़िता ने अपने ससुर पर भी गंदी नीयत रखने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि जब वह गर्भवती हुई तो ससुरालियों ने उसका गर्भ परीक्षण कराया, जिसमें पुष्टि हुई की गर्भ में लड़की है। जब यह बात उसके पति को पता चली तो उसने गर्भपात कराने के लिए कहा, जिसका पीड़िता ने विरोध किया। इस पर पति ने उसे तीन तलाक देते हुए धक्के मारकर घर से निकाल दिया।
पीड़िता का आरोप है कि 20 नवंबर 2020 से वह लगातार परेशान है। आरोप है कि जब भी वह अपनी ससुराल में पहुंचती है तो उसे यह कहकर भगा दिया जाता है कि उसे तलाक दिया जा चुका है। थक-हारकर पीड़िता ने स्थानीय पुलिस को तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की। अब पीड़िता लगातार पुलिस के आला अधिकारियों के चक्कर काटने को मजबूर है। पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि इस तरह का मामला सामने आया है। अंजुम नाम की एक महिला ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर दी है। फिलहाल पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करते हुए पूरे मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी गई है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Ghaziabad / गर्भ में पल रही बेटी, पीड़िता ने गर्भपात कराने का विरोध किया तो पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाला

ट्रेंडिंग वीडियो