scriptपत्नी बोली- बनारस छोटा शहर, इसलिए मैं ससुराल नहीं जाऊंगी | wife says banaras is small city so i will not go to my in laws | Patrika News
गाज़ियाबाद

पत्नी बोली- बनारस छोटा शहर, इसलिए मैं ससुराल नहीं जाऊंगी

Highlights- गाजियाबाद जिला कोर्ट में सामने आया पति-पत्नी के विवाद का अनोखा मामला- शादी के बाद से शिक्षिका को अपने साथ बनारस ले जाना चाहता है पति- कोर्ट ने सुनवाई के लिए 13 फरवरी की तारीख तय की

गाज़ियाबादJan 12, 2020 / 02:02 pm

lokesh verma

gzb.jpg
गाजियाबाद. पति-पत्नी के विवाद के कई किस्से आपने सुने होंगे, लेकिन गाजियाबाद में पति-पत्नी के विवाद का अनोखा मामला सामने आया है। शहर की स्कूल टीचर ने पति के साथ ससुराल जाने से सिर्फ इसलिए इनकार कर दिया है, क्योंकि उसकी ससुराल बनारस में है। शिक्षिका का कहना है कि बनारस छोटा शहर है और वहां उसका भविष्य भी नहीं है। इसलिए वह पति के साथ बनारस नहीं जा सकती है। पति को उसके साथ गाजियाबाद में रहना होगा। इसको लेकर पति-पत्नी के बीच जमकर विवाद हुआ, जो अब अदालत में जा पहुंचा है। शिक्षिका ने पति विरूद्ध दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है। वहीं, पति चाहता है कि वह उसके साथ ही रहे।
यह भी पढ़ें

Shadi Ka Laddu खाने के लिए रहिए तैयार, अगले 6 महीने में बन रहे 52 शुभ मुहूर्त

दरअसल, आजमगढ़ की मूल निवासी युवती परिवार के साथ लंबे समय से गाजियाबाद के राजेंद्र नगर में रहती है। बताया जा रहा है कि जब युवती पीएचडी कर रही थी तो इसी दौरान उसकी मुलाकात बनारस के रहने वाले युवक से हो गई। धीरे-धीरे मुलाकातों को सिलसिला दोस्ती और फिर प्यार में बदल गया। जब इसकी जानकारी युवती के परिजनों को हुई तो उन्होंने इसका विरोध किया। इसके बाद युवती की जिद पर परिजनों ने हार मानते हुए 27 फरवरी 2016 को उसकी शादी करा दी।

फिलहाल युवती गाजियाबाद के एक प्रतिष्ठित स्कूल में अध्यापिका है और गाजियाबाद में ही रहना चाहती है। जबकि पति उसे बनारस ले जाने की जिद कर रहा है। युवती का कहना है कि बनारस छोटा शहर है और वहां उसका कोई भविष्य नहीं है। इसलिए वह किसी भी हाल में पति के साथ ससुराल बनारस नहीं जाएगी।
बताया जा रहा है कि ससुराल जाने को लेकर दोनों के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया है कि 27 नवंबर 2017 से अलग-अलग रह रहे हैं। वहीं, शिक्षिका ने अपने पति के खिलाफ कोर्ट में दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करा दिया है। शिक्षिका ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज में कार और 10 लाख रुपये की डिमांड करने का आरोप भी लगाया है। इसके साथ ही डिमांड पूरी नहीं होने पर मारपीट व उत्पीड़न का आरोप भी लगाया है। अब कोर्ट में इस मामले में अगली सुनवाई 13 फरवरी को होनी है।

Hindi News / Ghaziabad / पत्नी बोली- बनारस छोटा शहर, इसलिए मैं ससुराल नहीं जाऊंगी

ट्रेंडिंग वीडियो