scriptVideo: शादी के दस साल बाद पत्नी ने की एेसी डिमांड कि पति ने दे दिया तीन तलाक | wife blames husband gave teen talaq due to demand some money | Patrika News
गाज़ियाबाद

Video: शादी के दस साल बाद पत्नी ने की एेसी डिमांड कि पति ने दे दिया तीन तलाक

भार्इ ने लगाये ये गंभीर आरोप

गाज़ियाबादJan 02, 2019 / 01:53 pm

Nitin Sharma

news

Video: शादी के दस साल बाद पत्नी ने की एेसी डिमांड कि पति ने दे दिया तीन तलाक

गाजियाबाद।एनसीआर में आने वाले महानगर गाजियाबाद में एक बार फिर तीन तलाक का मामला सामने आया है।जहां शादी के दस साल बाद जब पत्नी ने पति से एक छोटी सी मांग की।तो पति ने उसे तीन तलाक दे दिया।पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।पत्नी का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने पति से खर्चे के लिए रुपए मांग लिए थे।जिसके बाद पति पर आरोप है कि उसने तीन बार तलाक कह दिया।जिसके बाद पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढ़ें

जश्न के दौरान बार में पुलिस आैर प्रशासन की टीम ने मारा छापा तो दिखा एेसा नजारा, भागने लगे लोग- देखें वीडियो

शादी के दस साल बाद की थी यह मांग

गाजियाबाद के डासना इलाके की रहने वाली पीड़िता का आरोप है कि उसकी शादी को 10 साल हो गए।और पति ने उसे फिर भी तीन बार तलाक दे दिया।आरोप है की पत्नी ने खर्चे के लिए रुपए मांगे थे।और पति गुस्से में आ गया।पीड़िता के परिवार वालों का आरोप है कि पहले से ही दहेज के लिए पीड़िता को तंग किया जा रहा था। और बात बात पर विवाद हुआ करता था।और नए साल के दिन पीड़िता के साथ सारी हदें पार करते हुए तीन तलाक कह दिया गया।हालांकि मामले की शिकायत पुलिस को दी गई और पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

 

जांच में जुटी पुलिस

मसूरी पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।और पीड़िता की तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जा रही है।हालांकि मामला बेहद संवेदनशील है।लिहाजा पुलिस अधिकारी खुलकर कुछ कहने से बच रहे हैं।वहीं पीड़िता के भाई का आरोप है कि उनकी बहन के साथ पहले भी मारपीट की जाती रही है।

Hindi News / Ghaziabad / Video: शादी के दस साल बाद पत्नी ने की एेसी डिमांड कि पति ने दे दिया तीन तलाक

ट्रेंडिंग वीडियो