यह भी पढ़ें-
करवाचौथ पर पति ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- ‘मुझे माफ करना, तुमको खुश नहीं रख पाया’ दरअसल, यह घटना गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र की है। जहां मंगलवार को करवाचौथ के लिए एक पति अपनी पत्नी को मनमाफिक साड़ी दिलाने के लिए एक बड़े कपड़े के शोरूम पर पहुंचा था। इस दौरान शोरूम में पत्नी एक-एक कर कई साड़ियां देखीं, लेकिन वे साड़ियां उसे पसंद नहीं आईं। इसके बाद पत्नी ने अच्छी साड़ी दिखाने को कहा तो शोरूम ब्वॉय ने महंगी साड़ी दिखानी शुरू कर दी। जिनमें से एक साड़ी महिला को पसंद आ गई। जब पति ने साड़ी की कीमत पूछी तो 12 हजार रुपए सुनकर उसके होश उड़ गए। पति महंगी साड़ी नहीं खरीदने को लेकर पत्नी को समझाने लगा, लेकिन पत्नी अपनी जिद पर अड़ी रही।
काफी देर तक भी जब पत्नी नहीं मानी तो पति ने एक थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद गुस्साई पत्नी पति से भिड़ गई और शोरूम में ही सरेआम अपने पति की धुनाई कर डाली। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस से शिकायत कर दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस दोनों थाने ले गई। जहां पुलिसकर्मियों ने दोनों को समझाया और सुलह कराते हुए घर भेज दिया।