scriptसास और बीवी ने खुद को घायल कर पति व देवर को भिजवाया जेल, वीडियो हुआ वायरल | wife and her mother put serious allegations on husband and devar | Patrika News
गाज़ियाबाद

सास और बीवी ने खुद को घायल कर पति व देवर को भिजवाया जेल, वीडियो हुआ वायरल

Highlights:
-करीब डेढ साल बाद अपनी मां के साथ ससुराल पहुंची थी महिला
-पति व देवर के साथ मारपीट कर झूठे आरोप में भेज भिजवाने का आरोप
-पुलिस वीडियो के आधार पर मामले की जांच में जुटी

गाज़ियाबादNov 04, 2020 / 02:55 pm

Rahul Chauhan

screenshot_from_2020-11-04_14-48-21.jpg
गाजियाबाद। मोदीनगर इलाके की गोविंदपुरी कॉलोनी में ऐसा मामला सामने आया जहां पर एक बहू अपनी मां के साथ ससुराल में करीब डेढ़ साल बाद कुछ लोगों के साथ जा पहुंची। आरोप है कि उन्होंने वहां अपने पति और देवर के साथ जमकर मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि बहू और उसकी मां ने कमरे में जाकर खुद को ब्लेड से घायल कर लिया और लहूलुहान हालत में कमरे के बाहर निकलीं तो सभी लोग दंग रह गए। दोनों ने आरोप लगाया कि घर में मौजूद उसके पति और देवर ने उन्हें मारपीट कर घायल किया है। आनन-फानन में इसकी सूचना वासियों द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गई।उधर, इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों महिलाएं खुद को घायल करती नजर आ रही हैं।
जानकारी के अनुसार पूनम नाम की महिला की शादी तीन साल पहले अंकुर उर्फ गोलू के साथ हुई थी। महिला और उसके पति में पारिवारिक विवाद के चलते करीब एक साल से तलाक का मुकदमा कोर्ट में चल रहा है। आरोप है कि महिला अपने ससुराल पक्ष पर चौदह लाख देने का दबाव बना रही थी। अचानक ही महिला ने अपनी मां और अन्य परिजनों के साथ मिलकर अपने ससुराल जाकर पति और देवर पर धावा बोल दिया। आरोप है कि दोनों ने पहले पति और देवर के साथ जमकर मारपीट की और फिर महिला ने अपनी मां के साथ कमरे में जाकर ब्लेड से अपने आप को जख्मी कर लिया।
ये सारी वारदात मौके पर वीडियो बना रहे एक युवक के मोबाइल में कैद हो गई। वहीं महिलाओं ने खुद को लहुलुहान करके 112 पर कॉल की। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित युवक और उसके भाई को पकड़कर थाने ले गई। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए मोदीनगर थानाध्यक्ष जय करण सिंह ने बताया कि इस तरह का मामला सामने आया है। महिला के द्वारा दी गई तहरीर के आधार परमहिला के पति और उसके भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Ghaziabad / सास और बीवी ने खुद को घायल कर पति व देवर को भिजवाया जेल, वीडियो हुआ वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो