जानकारी के अनुसार पूनम नाम की महिला की शादी तीन साल पहले अंकुर उर्फ गोलू के साथ हुई थी। महिला और उसके पति में पारिवारिक विवाद के चलते करीब एक साल से तलाक का मुकदमा कोर्ट में चल रहा है। आरोप है कि महिला अपने ससुराल पक्ष पर चौदह लाख देने का दबाव बना रही थी। अचानक ही महिला ने अपनी मां और अन्य परिजनों के साथ मिलकर अपने ससुराल जाकर पति और देवर पर धावा बोल दिया। आरोप है कि दोनों ने पहले पति और देवर के साथ जमकर मारपीट की और फिर महिला ने अपनी मां के साथ कमरे में जाकर ब्लेड से अपने आप को जख्मी कर लिया।
ये सारी वारदात मौके पर वीडियो बना रहे एक युवक के मोबाइल में कैद हो गई। वहीं महिलाओं ने खुद को लहुलुहान करके 112 पर कॉल की। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित युवक और उसके भाई को पकड़कर थाने ले गई। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए मोदीनगर थानाध्यक्ष जय करण सिंह ने बताया कि इस तरह का मामला सामने आया है। महिला के द्वारा दी गई तहरीर के आधार परमहिला के पति और उसके भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।