अभी- अभी आया मौसम विभाग का अपडेट, 18 घंटो तक टूटकर बरसेंगे बादल, जानें अपने शहर का हाल
प्रदेश के जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के वरिष्ठ मोहम्मद दानिश के अनुसार मानसून की ट्रफ लाइन यानी हवा में कम दबाव का क्षेत्र वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में बन रहा है। इसके चलते गुरुवार के बाद पछुआ हवाओं से राहत मिलनी शुरू हो जाएगी। पूर्वी उत्तर प्रदेश में गोरखपुर से होते हुए कई जिलों में गुरुवार से भी छिटपुट बारिश के आसार हैं। वहीं, आगामी सप्ताह में प्रदेश भर में हल्की से मध्यम बरसात के आसार नजर आ रहे हैं। इन जिलों में होगी बारिश
इसी तरह बस्ती, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, जौनपुर, कौशांबी, बांदा, महोबा, झांसी और ललितपुर में भी बारिश होने के आसार हैं. वहीं कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, प्रयागराज और चित्रकूट में भी कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। इसके अलावा सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या में भी बादल बरस सकते हैं।