IMD का अलर्ट, 10 अगस्त तक जमकर बरसेंगे बादल, आंधी- तूफान की भी भविष्यवाणी
कैसा है उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल?
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिल रही है। बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। वहीं, आंचलिक विज्ञान नगरी के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश के अनुसार 9 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में झमाझम बारिश की संभावना है। जबकि 10 और 11 अगस्त को कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना बन रही है। इन जनपदों में बिजली गिरने का अलर्ट
पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बाराबंकी, अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, अंबेडकरनगर, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया, देवरिया और कुशीनगर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।