scriptWeather Update: मानसून की चाल बदली, 24 जिलों में गरज- चमक के साथ भीषण बारिश की चेतावनी, जानें अपने शहर का हाल | Weather Update very heavy rain Imd alert thunderstorm and warning | Patrika News
गाज़ियाबाद

Weather Update: मानसून की चाल बदली, 24 जिलों में गरज- चमक के साथ भीषण बारिश की चेतावनी, जानें अपने शहर का हाल

Weather Update: प्रदेश की राजधानी में बीते दिन भारी बारिश हुई। इससे तापमान में गिरावट आई। इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने 24 जिलों में भीषण बारिश की चेतावनी जारी की है।

गाज़ियाबादAug 07, 2023 / 09:24 pm

Anand Shukla

 Weather Update very heavy rain Imd alert thunderstorm and warning of lightning in 24 districts today weather forecast

मानसून की उल्टी चाल से बदली इन जिलों की किस्मत, यहां पर होगी झमाझम बारिश

weather update देश के कई राज्यों में मानसूनी वर्षा हो रही है। दिल्ली- एमसीआर में आज भारी बारिश हुई। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। वहीं, IMD ने यूपी के 24 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को वाराणसी और प्रयागराज में येलो अलर्ट जारी कर मध्यम स्तर की वर्षा होने को कहा गया है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले तीन-चार दिन तक लखनऊ में काले बादल छाए रहने के साथ बारिश होने की संभावना है। मंगलवार को लखनऊ में सामान्य से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है। लखनऊ का अधिकतम तापमान आज 33 डिग्री रहने का अनुमान लगाया गया है। वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक रह सकता है। रविवार यानी 6 अगस्त को भी दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके बाद 10 अगस्त से हल्की से मध्यम बारिश का नया दौर शुरू हो जाएगा।
यह भी पढ़ें

IMD का अलर्ट, 10 अगस्त तक जमकर बरसेंगे बादल, आंधी- तूफान की भी भविष्यवाणी


कैसा है उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल?

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिल रही है। बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। वहीं, आंचलिक विज्ञान नगरी के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश के अनुसार 9 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में झमाझम बारिश की संभावना है। जबकि 10 और 11 अगस्त को कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना बन रही है।

इन जनपदों में बिजली गिरने का अलर्ट
पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बाराबंकी, अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, अंबेडकरनगर, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया, देवरिया और कुशीनगर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
बहराइच, बलरामपुर, बस्ती, गोंडा और गोरखपुर में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। कुशीनगर, महाराजगंज, संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती और आस पास के क्षेत्र में भी भारी से बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद है।

Hindi News / Ghaziabad / Weather Update: मानसून की चाल बदली, 24 जिलों में गरज- चमक के साथ भीषण बारिश की चेतावनी, जानें अपने शहर का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो