scriptWeather Update: आईएमडी का डबल अलर्ट, 31 अगस्त तक जमकर बरसेंगे मेघ, तूफान की चेतावनी | Weather Update meteorological department double alert heavily rain | Patrika News
गाज़ियाबाद

Weather Update: आईएमडी का डबल अलर्ट, 31 अगस्त तक जमकर बरसेंगे मेघ, तूफान की चेतावनी

Weather Update: आईएमडी ने अगले 4-5 दिनों के दौरान पूर्वांचल के इलाकों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की भविष्यवाणी की है। वहीं, पश्चिमी इलाकों में छिटपुट बारिश होने की संभावना जताई है।

गाज़ियाबादAug 27, 2023 / 03:04 pm

Anand Shukla

Weather Update meteorological department double alert heavily rain till 31 August warning of storm

मौसम विभाग ने यूपी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Weather Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को देश के विभिन्न राज्यों में 31 अगस्त तक बारिश और तूफान की भविष्यवाणी की है। 27 अगस्त को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम और कोंकण और गोवा में बिजली गिरने के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।

असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत अधिक वर्षा होने की भी संभावना है। तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की भी संभावना है। रविवार को अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भी बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें

बवंडर लेकर आएगा मानसून, 60 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, जानें मौसम का लेटेस्ट अपडेट

31 अगस्त को कैसा रहेगा मौसम?
29 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश के एक या दो स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इसके बाद 30 अगस्त को भी इसी तरह का मौसम रहने के आसार हैं। इस दौरान भी कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। 31 अगस्त को भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और पूर्व उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
इन इलाकों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार बिजनौर, मुरादाबाद, उन्नाव, कानपुर नगर, फतेहपुर, रायबरेली, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, अमेठी, प्रयागराज, जौनपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र में अनेक स्थानों पर बारिश हो सकती है जबकि सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, अमरोहा, संभल, बदायूं, फर्रुखाबाद, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में कुछ स्थानों और शामली, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, कासगंज, मैनपुरी, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, जालौन में एक या दो स्थानों पर बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें

मानसून ने धारण किया रौद्र रूप, 26 अगस्त से 31 अगस्त तक भीषण बारिश की चेतावनी, जानें अपने शहर का हाल

Hindi News / Ghaziabad / Weather Update: आईएमडी का डबल अलर्ट, 31 अगस्त तक जमकर बरसेंगे मेघ, तूफान की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो