मौसम विभाग ने सोमवार को यूपी में सभी जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। शाहजहांपुर, लखीमपुर में ओलावृष्टि का भी अलर्ट है। प्रदेश में ना सिर्फ बारिश होगी बल्कि 40 से 50 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 5 दिनों तक मौसम ऐसे ही बना रहेगा। 4 मई को निकाय चुनाव की पहले चरण की वोटिंग हैं। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 4 मई को भी आंधी-बारिश के आसार हैं। ऐसे में मतदान के दिन वोटर्स को भी बारिश का सामना करना पड़ सकता है। मतदान के दिन बारिश हुई तो ना सिर्फ वोटर्स बल्कि प्रशासन के लिए भी मुश्किल होगी। प्रशासन को मतदान स्थलों पर व्यवस्था संभालने में इससे काफी दिक्कत आएगी।
IPL 2023: लखनऊ का मौसम बिगाड़ सकता है RCB vs LSG का खेल, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
इन जिलों में येलो अलर्टमौसम विभाग ने 30 से 40 किलो मीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा के साथ बांदा, चित्रकुट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, राय बरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललीतपुर इन जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है।