देखें वीडियो: तूफ़ान की आहट से स्कूल कॉलेज बंद, अलर्ट जारी प्रवेश पत्र जारी आपको बता दें कि
यूपीएससी ने सिविल सर्विस प्री परीक्षा के लिए सोमवार को प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी upsc.gov.in या upsconline.nic.in से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि परीक्षा से कुछ दिन पहले एकदम से ट्रैफिक बढ़ने के कारण वेबसाइट खुलने में समस्या आ सकती है, इसलिए पहले ही प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लेना बेहतर होगा।
यह भी पढ़ें: इस स्मार्ट वाच से टल जाएगा रेल हादसा,यात्रियों को भी मिलेगी मदद दो पालियों में होगी परीक्षा वहीं, यूपीएससी की परीक्षा के लिए गाजियाबाद में भी तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके लिए कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में डीएम ने बताया कि परीक्षा 3 जून को दो पालियों में होगी। पहली इनिंग का पेपर सुबह 9.30 से 11.30 और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर में 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी। उन्होंने बताया कि पेपर से 10 मिनट पहले केंद्राें के गेट बंद कर दिए जाएंगे। व्यवस्था के लिए हर सेंटर पर दो सहायक सुपरवाइजर और एक स्टेटिमजिस्ट्रेट की ड्यूटी रहेगी।
यह भी पढ़ें: आंधी-तूफान के बीच इन 6 राशियों वाले लोग रहे सावधान, जानिये क्या कहते हैं आपके सितारे मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं पेपर में किसी भी अभ्यर्थी को मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। इसके लिए केंद्र प्रभारी इन्हें सुरक्षित रखने के लिए जिम्मेदार होंगे। वहीं, एसपी सिटी आकाश तोमर के मुताबिक, किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए हर सेंटर पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Alert: देर रात यूपी के इन जिलों में तेज आंधी-तूफान ने बरपाया कहर, इतने दिन तक बंद रहेंगे स्कूल ये दस्तावेज लाएं साथ में उधर, यूपीएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, अगर किसी परीक्षार्थी के प्रवेश प्रत्र पर फोटो साफ नहीं आए हैं, वे अपने साथ दो फोटो लेकर केंद्र पर आएं। इतना ही नहीं परीक्षा वाले दिन उनको आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड या लाइसेंस आदि में एक पहचान पत्र भी लाना होगा।