scriptगाजियाबाद के एक प्लैट को मदरसा बनाने का हो रहा था प्रयास, सोसायटी के लोगों ने किया विरोध, फिर… | UPROAR OVER QURAN in Ghaziabad guard complains of assault | Patrika News
गाज़ियाबाद

गाजियाबाद के एक प्लैट को मदरसा बनाने का हो रहा था प्रयास, सोसायटी के लोगों ने किया विरोध, फिर…

गाजियाबाद में हाई राइज सोसायटी के एक फ्लैट को मदरसे के रूप में परिवर्तित करने का प्रयास किया जा रहा था।

गाज़ियाबादAug 26, 2024 / 07:47 pm

Anand Shukla

UPROAR OVER QURAN in Ghaziabad guard complains of assault
Ghaziabad News: गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक की एक हाई राइज सोसायटी में रविवार को जमकर हंगामा हुआ। बताया जा रहा है कि वहां एक फ्लैट में मदरसे के कई बच्चों ने कुरान का पाठ किया। इसके बाद सोसायटी के निवासियों ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोसायटी के लोगों ने कुरान पढ़ने का विरोध भी किया। बताया जा रहा है कि जाते समय मदरसे के लोगों का गेट पर मौजूद गार्ड से भी विवाद हुआ। गार्ड ने पुलिस में उसके साथ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है।
जानकारी के मुताबिक कि थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र की चित्रावन सोसायटी के गार्ड के द्वारा लिखित तहरीर दी गई कि उसके साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है। साथ ही इस सम्बन्ध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट भी वायरल हो रहा है जिसमें आरोप लगाया गया है कि चित्रावन सोसायटी में एक फ्लैट को मदरसे में बदलने का प्रयास चल रहा है। इस सम्बन्ध में थाना पुलिस द्वारा मौके पर जाकर जांच की गई।

सोसायटी की महिला फ्लैट में करा रही थी कुरान का पाठ

एसीपी पूनम ने बताया कि पुलिस को सीसीटीवी फुटेज और लोगों के बयान से पता चला है कि सोसायटी में रहने वाली एक महिला ने कुछ लोगों को अपने घर में कुरान का पाठ करने के लिए बुलाया था। वह अपनी बीमार बेटी के स्वास्थ्य लाभ के लिए महिला द्वारा यह पाठ कराया जा रहा था। इस दौरान सोसायटी के कुछ लोगों ने उनके घर आकर इस सम्बन्ध में आपत्ति जताई कि बिना अनुमति के घर में इस तरह किया जाना उचित नहीं है।
बताया जा रहा है कि जब ये लोग कुरान का पाठ कर जाने लगे तो गेट पर मौजूद कुछ लोगों ने उनको रोक कर पूछताछ की। इसी दौरान मारपीट की बात कही जा रही है। इस सम्बन्ध में थाने पर तहरीर प्राप्त हो गई है। उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराकर कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें

कन्नौज में रिटायर्ड कांस्टेबल के बेटे ने UPSSSC किया पास, मिली बड़ी नौकरी, घर में खुशी की लहर

सोसायटी के लोगों ने किया विरोध

वहीं, जिस महिला के घर यह पाठ हो रहा था। उसका कहना है कि बीमार बेटी के लिए वह पूजा करवाने मंदिर भी जाती है। उसे किसी ने कहा था कि कुरान का पाठ करवाओ, बेटी ठीक हो जाएगी। इसके बाद उसने एक मदरसे से संपर्क कर 10-11 बच्चों को कुरान के पाठ के लिए बुलाया था, लेकिन उसके घर 17 लोग पहुंच गए। इसी बीच सोसायटी के लोग आकर विवाद करने लगे।

Hindi News / Ghaziabad / गाजियाबाद के एक प्लैट को मदरसा बनाने का हो रहा था प्रयास, सोसायटी के लोगों ने किया विरोध, फिर…

ट्रेंडिंग वीडियो