scriptRainfall Forecast: यूपी में आज एक्टिव होगा नया मानसून, 3 दिनों का मूसलाधार बारिश का अलर्ट | Up Rainfall Forecast New monsoon will be active today | Patrika News
गाज़ियाबाद

Rainfall Forecast: यूपी में आज एक्टिव होगा नया मानसून, 3 दिनों का मूसलाधार बारिश का अलर्ट

Rainfall Forecast: जुलाई महीना आते ही मानसून सक्रिय हो जाता है लेकिन इस बार मानसून थोड़ा धीमी रफ्तार के साथ चल रहा है। पश्चिमी यूपी में जमकर बारिश हुई तो वहीं पूर्वी यूपी के इलाके बारिश को तरस रहे हैं।

गाज़ियाबादJul 23, 2023 / 04:00 pm

Anand Shukla

heavy_rain_in_up.jpg

यूपी में तेज हवाएं के साथ मूसलाधार बारिश होने का अलर्ट जारी।

Rainfall Forecast: यूपी में इस समय जिस तरह गर्मी पड़ रही है। इससे समझ ही नहीं आ रहा है कि ये सावन का महीना ही है या कोई और। लोग धूप और उमस से परेशान हैं। दिन और रात तापमान में इजाफा देखा जा रहा है। राज्य के ज्यादातर जिले बारिश को तरस रहे हैं। यहां के लोग बारिश होने के आस लगाए बैठे हैं। हालांकि, अब जल्द ही लोगों को राहत मिलने वाली है।
मौसम विभाग के अनुसार यूपी में दोबारा से मानसून लौटेगा। इससे यूपी में बारिश सिलसिला एक बार फिर दिखाई देगा। पूर्वी यूपी में अब नया मानसून एक्टिव होगा। इससे भयंकर बारिश होने की संभावना है। वहीं, पश्चिमी यूपी के तराई क्षेत्रों में 3 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में मूसलाधार बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़ें

सुभासपा हो या निषाद पार्टी दोनों जाति के मुद्दे उठाकर मजबूत कर रहे अपनी सियासत, लोकसभा चुनाव में होगी अग्निपरीक्षा


इन जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट
मौसम विभागे के अनुसार 19 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ शहरों में जमकर बारिश हो सकती है। इसके साथ ही आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, बागपत, बांदा, बरेली, बिजनौर, बुलंदशहर, चंदौली, चित्रकूट, फिरोजाबाद गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, झांसी और कौशांबी में भी गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
मैनपुरी, इटावा, औरैया, हमीरपुर, झांसी, महोबा में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, संभल, फर्रुखाबाद, एटा, फिरोजाबाद, कन्नौज, बदायूं, कासगंज, आगरा, जालौन और इसके आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट है।

Hindi News / Ghaziabad / Rainfall Forecast: यूपी में आज एक्टिव होगा नया मानसून, 3 दिनों का मूसलाधार बारिश का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो