हैवानियत: फोन पर बात करती थी पत्नी, शक में पति ने पत्नी को फावड़े से काट डाला
बतादें कि इस मामले में FIR दर्ज करने के बाद लोनी पुलिस ने ट्विटर इंडिया ( Twitter India) के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी को लीगल नोटिस ( Legal Notice ) जारी करके सात दिन के भीतर थाने में आने के लिए कहा था। इस नोटिस में कहा गया था कि कुछ लोगों ने सांप्रदायिक नफरत फैलाने के उद्देश्य से सामाजिक विद्वेष फैलााने वाली वीडियो काे शेयर किया लेकिन ट्विटर इंडिया ने इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया और वीडियो काे वायरल होने दिया । जो एक बड़ी लापरवाही है। इसी मामले में बयान के लिए पुलिस ने ट्विटर इंडिया के एमडी काे नाेटिस जारी किया था। अब इसी क्रम में दूसरा नाेटिस जारी किया गया है।जेल में बंदी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
दरअसल गाजियाबाद पुलिस बुजुर्ग से मारपीट ( Old Man Assault ) और दाढ़ी काटने के मामले में अब तक कई लोगों पर कार्रवाई कर चुकी है। इस पूरे मामले में 9 लोगों का गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने ट्विटर के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर दी है। गाजियाबाद पुलिस ने बुजुर्ग से मारपीट मामले में भड़काऊ वीडियो को लेकर ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी को अब दूसरा लीगल नोटिस भेजा है। अब उन्हे नाेटिस में सुबह साढ़े दस बजे तक पुलिस स्टेशन पहुंचने के लिए कहा गया है।