scriptजाको राखे साइयां मार सके न कोय.. कार को रौंदता हुआ फ्लाई ओवर से नीचे गिरा ट्रक, नहीं हुआ किसी का बाल भी बांका | Truck fell down from flyover two people safe in Ghaziabad | Patrika News
गाज़ियाबाद

जाको राखे साइयां मार सके न कोय.. कार को रौंदता हुआ फ्लाई ओवर से नीचे गिरा ट्रक, नहीं हुआ किसी का बाल भी बांका

Highlights
– कार को बचाने के चक्कर में फ्लाई ओवर से नीचे नाले में गिरा ट्रक
– लोगों ने ट्रक चालक व हेल्पर को सुरक्षित बाहर निकाला
– अनियंत्रित ट्रक से बड़ा हादसा होने से बचा

गाज़ियाबादJun 24, 2020 / 10:38 am

lokesh verma

ghaziabad.jpg
गाजियाबाद. जाको राखे साइयां मार सके ना कोय… यह कहावत गाजियाबाद में उस वक्त सिद्ध हुई जब एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर फ्लाई ओवर से नीचे नाले में जा गिरा और ट्रक चालक व हेल्पर सुरक्षित बच गए।घटनास्थल की स्थिति देखकर यह अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि इसके अंदर बैठे लोग सुरक्षित भी बचे होंगे। बहरहाल, हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोगों की मदद से ट्रक चालक व हेल्पर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
यह भी पढ़ें- योगी सरकार का बड़ा तोहफा, 180 करोड़ के Investment से 14 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

दरअसल, गाजियाबाद के नेहरू नगर इलाके में बने फ्लाई ओवर की तरफ से आने वाले रिहायशी इलाके में मंगलवार को अचानक एक तेज रफ्तार ट्रक आ गया। ट्रक के आगे तेज रफ्तार कार सवार ने ओवरटेक करते हुए अचानक ब्रेक लगा दिए, जिसकी वजह से ट्रक अनियंत्रित होकर एक खड़ी गाड़ी को रौंदता हुआ फ्लाई ओवर के नीचे नाले में जा गिरा। ये हादसा नेहरू नगर में स्थित बिजली घर के बिलकुल नजदीक हुआ। गनीमत ये रही कि बिजली घर और सड़क के बीच ये नाला आ गया और ट्रक सीधे नाले में जा गिरा। हालांकि जिस गाड़ी को ट्रक ने रौंदा उस गाड़ी में कोई नही था, जिसके कारण बड़ा हादसा टल गया। जैसे ही यह है हादसा हुआ तो आसपास के लोग मौके पर दौड़े और पुलिस को सूचित किया गया।
सूचना के बाद मौके पर नेहरू नगर चौकी इंचार्ज पहुंचे और ट्रक चालक और हैल्पर को ट्रक से निकालकर तुरंत घायल अवस्था में हॉस्पिटल पहुंचाया। ट्रक ड्राइवर ने बताया कि उसने दूसरी गाड़ी वाले को बचाने का प्रयास किया, जिसकी वजह से ये हादसा हो गया। बताते चले जिस जगह ये हादसा हुआ वह इलाके का सबसे व्यस्त क्षेत्र है। गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हो हुआ। क्योंकि जहां ये हादसा हुआ, वहां पर रोड के किनारे रेहड़ी पटरी वाले भी होते हैं, लेकिन लॉकडाउन के चलते सभी रोड से नदारद थे, जिसकी वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया।

Hindi News / Ghaziabad / जाको राखे साइयां मार सके न कोय.. कार को रौंदता हुआ फ्लाई ओवर से नीचे गिरा ट्रक, नहीं हुआ किसी का बाल भी बांका

ट्रेंडिंग वीडियो