scriptबदलेगा अंग्रेजों के जमाने का पुराना स्टेशन, रेलवे ट्रैक पर दौड़ेगी ट्रेन ऊपर फूड कोर्ट में लजीज व्यंजन का मजा ले सकेंगे यात्री | Train will run on track, passenger will be able to enjoy in food court | Patrika News
गाज़ियाबाद

बदलेगा अंग्रेजों के जमाने का पुराना स्टेशन, रेलवे ट्रैक पर दौड़ेगी ट्रेन ऊपर फूड कोर्ट में लजीज व्यंजन का मजा ले सकेंगे यात्री

अंग्रेजों के जमाने के बने पुराने रेलवे स्टेशन की सूरत बदलने वाली है। स्टेशन पर प्लेटफार्म और रेलवे ट्रैक के ऊपर फूड कोर्ट और वेटिंग रूम बनेगा। इसके अलावा अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। ये सब संभव होगा गाजियाबाद के पुराने रेलवे स्टेशन पर। रेलवे ने अब प्लेटफार्म का पूरा नक्शा बदलने का खाका तैयार कर लिया है।

गाज़ियाबादNov 13, 2021 / 04:41 pm

Nitish Pandey

irctc_to_open_restaurant.jpg
गाजियाबाद. पुराने रेलवे स्टेशन के दिन अब बदलने वाले हैं। इसके तहत गाजियाबाद जंक्शन के सभी छह प्लेटफार्म और रेलवे ट्रैक के ऊपर इमारत बनाई जाएगी। ऊपरी तल पर वेटिग रूम, फूड कोर्ट, रिजर्वेशन और टिकट काउंटर समेत अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। इस तरह से विकसित होने के बाद स्टेशन के प्लेटफार्म खाली रहेंगे और यात्रियों को सुविधा होगी। अंग्रेजों की बनाई ऐतिहासिक इमारत को सहेजते हुए स्टेशन का पुनर्विकास होगा।
यह भी पढ़ें

UP Election 2022: चुनावी मिशन पर कांग्रेस, सभी विधानसभाओं में निकाली सत्ता परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली

रेल मंत्रालय की घोषणा के बाद गाजियाबाद जंक्शन के पुनर्विकास का काम भी आइआरएसडीसी (भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम) को दिया गया था। टीम ने स्टेशन का निरीक्षण कर प्लान तैयार किया था, लेकिन फिर विभागीय कारणों से रेल मंत्रालय ने आइआरएसडीसी से गाजियाबाद जंक्शन के पुनर्विकास का काम वापस ले लिया था।
बीते दिनों उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने गाजियाबाद के निरीक्षण के दौरान इसकी जानकारी देते हुए बताया था कि गाजियाबाद जंक्शन का पुनर्विकास रेलवे खुद करेगा। अब मुख्यालय की एक समिति गठित कर दी गई है। एडीआरएम इन्फ्रा आरके यादव के नेतृत्व में टीम ने बृहस्पतिवार को गाजियाबाद जंक्शन का दौरा किया। अधिकारियों ने बताया कि आइआरएसडीसी के प्लान की फिजीबिलिटी चेक कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो आइआरएसडीसी के प्लान में कुछ फीसद ही बदलाव हो सकता है। समिति समीक्षा कर अपना प्लान मुख्यालय को सौंपेगी।
विरासत के साथ विकास की तस्वीर दिखेगी

एडीआरएम अपने साथ बड़ौदा हाउस से इंजीनियरों की टीम लेकर आए थे। करीब ढाई घंटे तक रुकी टीम ने स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर पुराने प्लान की समीक्षा की। अधिकारियों का कहना है कि इस प्लान के तहत विकसित होने के बाद यात्रा के लिए पहले ही स्टेशन पर आने वाले यात्री ऊपर वेटिग रूम में रुकेंगे।
ट्रेन की घोषणा होने के बाद लोग नीचे प्लेटफार्म पर आएंगे। इससे ट्रेन में यात्रा के लिए ट्रेन में सवार होने के दौरान और यात्रा पूरी कर ट्रेन से उतरने के दौरान यात्रियों को परेशानी नहीं होगी। अभी बाद में आने वाली ट्रेनों के यात्री भी प्लेटफार्म पर ही रहते हैं। इससे हर ट्रेन के आते ही प्लेटफार्म पर भीड़ हो जाती है।

Hindi News / Ghaziabad / बदलेगा अंग्रेजों के जमाने का पुराना स्टेशन, रेलवे ट्रैक पर दौड़ेगी ट्रेन ऊपर फूड कोर्ट में लजीज व्यंजन का मजा ले सकेंगे यात्री

ट्रेंडिंग वीडियो