रोजाना अभियान चलाने के दिए निर्देश गाजियाबाद में सड़क हादसों में एकाएक बड़ा इजाफा हुआ था। खासतौर से शाम के वक्त सड़क हादसे अधिक बढ़े और इसकी खास वजह शराब के नशे में वाहन चलाना मानी गई। इसे गंभीरता से लेते हुए गाजियाबाद के एसएसपी मुनिराज ज़ी ने हर क्षेत्र के थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि अपने.अपने क्षेत्र में रोजाना अभियान चलाएं ताकि सड़क के किनारे खुले में शराब पीने वालों और शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सत्य कार्रवाई की जा सके। एसएसपी के आदेश के बाद शाम ढलते ही पुलिस अब सड़क पर नजर आ रही है और इसका असर भी अब दिखाई देने लगा है।
छह वाहनों को किया गया सीज इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल ने बताया कि एसएससी के निर्देशानुसार हर क्षेत्र में ड्रिकिंग ड्राइविंग अभियान चलाया जा रहा है पिछले 24 घंटे के अंदर पुलिस ने 1102 वाहनों एवं 1470 व्यक्तियों को चेक करते हुए 172 वाहनों का एम.वी एक्ट में चालान कर 06 वाहनों को सीज किया गया तथा 220 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई भी की गई है।