scriptकलानिधि नैथानी ने संभाली जिले की कमान, भ्रष्टाचार के मामले में ट्रॉसफर किए गए थे Ghaziabad के SSP | ssp kalanidhi naithani takes charges ghaziabad district | Patrika News
गाज़ियाबाद

कलानिधि नैथानी ने संभाली जिले की कमान, भ्रष्टाचार के मामले में ट्रॉसफर किए गए थे Ghaziabad के SSP

Highlights
. तेजतर्रार आईपीएस माने जाते हैं कलानिधि नैथानी . लखनउ में थे एसएसपी . 5 आईपीएस अफसरों का किया था योगी सरकार ने ट्रॉसफर
 

गाज़ियाबादJan 10, 2020 / 03:57 pm

virendra sharma

ips.jpg
गाजियाबाद। तेजतर्रार आईपीएस माने जाने वाले कलानिधि नैथानी ने शुक्रवार को जिले का चार्ज संभाल लिया है। उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए क्राइम कंट्रोल, लोगों के विवाद को प्राथमिकता से निटपाने, लोगों में पुलिस का व्यवहार अच्छा करने, टै्रफिक व्यवस्था सुधार आदि अपनी प्राथमिकता बताई है। साथ ही बगैर सिफारिश के लोगों की सुनवाई, सही विवेचना और निष्पक्ष जांच को भी उन्होंने अपनी प्राथमिकता बताई है।
यह भी पढ़ें

प्रेमी युगल का रेलवे ट्रैक पर मिला शव, आॅनर किलिंग की भी आंशका

योगी सरकार ने गुरुवार को एसएसपी वैभव कृष्ण को सस्पेंड किेया था। वैभव कृष्ण पर महिला से बातचीत का वीडियो सही पाए जाने और आचरण नियमावली के उल्लघंन का भी आरोप है। इसके अलावा योगी सरकार के एसपी अजयपाल शर्मा, गाजियाबाद के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह, सुल्तानपुर के एसपी हिमांशु कुमार और एसटीएफ राजीव नारायण मिश्रा और बांदा के एसपी गणेश साह का ट्रॉसफर किया है। इन पांचों पर एसएसपी वैभव कृष्णा ने सरकार को लेटर भेजकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। सुधीर कुमार की जगह आईपीएस कलानिधि नैथानी को तैनात किया गया है।
पूर्व की सेवाएं : भाभा एटॉमिक अनुसंधान केंद्र में वैज्ञानिक अधिकारी, भारत सरकार के सी-डॉट (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स) बंगलुरु व दिल्ली में पांच साल तक अनुसंधान अभियंता। वर्ष 2010 बैच के आइपीएस हैं। पूर्व में एसएसपी लखनऊ, एसएसपी बरेली, sp पीलीभीत , एसपी कन्नौज, एसपी फतेहपुर, एसपी मीरजापुर, कमांडेंट 38 पीएसी अलीगढ़, कमांडेंट 9 पीएसी मुरादाबाद, पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय,
एएसपी कुंभ मेला, एएसपी सहारनपुर रहे।
नाम : कलानिधि नैथानी। आयु 36 वर्ष
गृह जनपद : पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड।
हाइस्कूल – पौड़ी, इंटरमीडिएट- आर्मी स्कूल मथुरा,
बीटेक : इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन, पंतनगर
एमबीए : पुलिस प्रबंधन में-मास्टर्स डिग्री इन पुलिस मैनेजमेंट, उस्मानिया विश्वविद्यालय हैदराबाद।
परिवार : मां-राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रधाचार्या देहरादून
पिता- गढ़वाल यूनिवर्सिटी से रिटायर्ड प्रोफेसर

पत्नी : ज्वाइंट कमिश्नर आयकर विभाग, दिल्ली
बड़े भाई : कर्नल, भारतीय सेना।

यह भी पढ़ें

छात्रों के दो गुटों में जमकर चले लाठी—डंडे, सीसीटीवी कैद हुई मारपीट, कई घायल



Hindi News / Ghaziabad / कलानिधि नैथानी ने संभाली जिले की कमान, भ्रष्टाचार के मामले में ट्रॉसफर किए गए थे Ghaziabad के SSP

ट्रेंडिंग वीडियो