सहमति मिलते ही चलेंगी ट्रेनें जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तरफ से गाजियाबाद, दादरी और सहारनपुर रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेनें चलाने के निर्देश दिए गए हैं। अभी बिहार की नीतीश सरकार की मंजूरी मिलनी बाकी है। उनकी सहमति मिलते ही इन रेलवे स्टेशनों से स्पेशन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई जा सकती है। संभावना जताई जा रही है जल्द ही सहारनपुर से स्पेशल ट्रेन चलाई जा सकती है। इसके अलावा गाजियाबाद और दादरी रेलवे स्टेशन से सात दिन तक ट्रेन चलाई जा सकती हैं। गाजियाबाद से पटना व मुजफ्फरपुर और दादरी से समस्तीपुर के लिए ट्रेन चल सकती है।
यह कहा रेलवे अधिकारी ने अंबाला रेलखंड के डीआरएएम जीएम सिंह का कहना है कि यूपी सरकार की तरफ से निर्देश मिल गए हैं। बिहार सरकार की सहमति मिलनी अभी बाकी है। इसके लिए बिहार सरकार काे भी सहमति पत्र देना हाेगा कि वह अपने यहां मजदूरों काे लेने के लिए तैयार है।