scriptसीएम योगी ने दी मंजूरी, यूपी के इन जिलों से चलाई जा सकती हैं स्पेशल ट्रेनें | special trains can be started from ghaziabad and dadri | Patrika News
गाज़ियाबाद

सीएम योगी ने दी मंजूरी, यूपी के इन जिलों से चलाई जा सकती हैं स्पेशल ट्रेनें

Highlights

लॉकडाउन में जारी है मजदूरों का पलायन
सड़कों पर लगा है मजदूरों का रेला
बिहार सरकार की सहमति मिलने का इंतजार

 

गाज़ियाबादMay 14, 2020 / 03:11 pm

sharad asthana

trains.jpg

Shramik special train will come from Bhopal to Rewa

गाजियाबाद। कोविड—19 महामारी के दौर में सबसे ज्यादा असर मजदूर वर्ग पर पड़ा है। लॉकडाउन के पहले चरण से शुरू हुआ मजदूरों का पलायन तीसरे चरण में भी जारी है। रोज गाजियाबाद और नोएडा समेत यूपी के कई जिलों में सड़कों पर ये अपने घरों की ओर जाते हुए दिख जाएंगे। इसको लेकर कई बार दो जिलों की पुलिस भी आमने—सामने आ चुकी है। ऐसे लोगों के लिए अब राहत भरी खबर आई है। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से भी स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। गाजियाबाद के अलावा गौतम बुद्ध नगर जिले के दादरी रेलवे स्टेशन से भी स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी है।
यह भी पढ़ें

एसएसपी ने पुलिसकर्मियों से की अपील, कहा— मुसीबत में फंसे मजदूरों की हरसंभव मदद करें

सहमति मिलते ही चलेंगी ट्रेनें

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तरफ से गाजियाबाद, दादरी और सहारनपुर रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेनें चलाने के निर्देश दिए गए हैं। अभी बिहार की नीतीश सरकार की मंजूरी मिलनी बाकी है। उनकी सहमति मिलते ही इन रेलवे स्टेशनों से स्पेशन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई जा सकती है। संभावना जताई जा रही है जल्द ही सहारनपुर से स्पेशल ट्रेन चलाई जा सकती है। इसके अलावा गाजियाबाद और दादरी रेलवे स्टेशन से सात दिन तक ट्रेन चलाई जा सकती हैं। गाजियाबाद से पटना व मुजफ्फरपुर और दादरी से समस्तीपुर के लिए ट्रेन चल सकती है।
यह भी पढ़ें

मासूम बच्चों को गोद में लेकर पैदल तय कर रहे सैकड़ों किलोमीटर का सफर, तस्वीरें देखकर आंखों में आ जाएंगे आंसू

यह कहा रेलवे अधिकारी ने

अंबाला रेलखंड के डीआरएएम जीएम सिंह का कहना है कि यूपी सरकार की तरफ से निर्देश मिल गए हैं। बिहार सरकार की सहमति मिलनी अभी बाकी है। इसके लिए बिहार सरकार काे भी सहमति पत्र देना हाेगा कि वह अपने यहां मजदूरों काे लेने के लिए तैयार है।

Hindi News / Ghaziabad / सीएम योगी ने दी मंजूरी, यूपी के इन जिलों से चलाई जा सकती हैं स्पेशल ट्रेनें

ट्रेंडिंग वीडियो