समाजवादी पार्टी के टि्वटर हैंडल से यह घोषणा की गई है। पत्रकार के परिवार को दाे लाख रुपये की सहायता करने के साथ-साथ समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि पत्रकार के परिजनों को सरकार की ओर से 25 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए ताकि पत्रकार के परिवार का भरण पाेषण हाे सके और बच्चों की पढ़ाई भी हाे सके।
बता दें कि गाजियाबाद में रहने वाले पत्रकार ( journalist ) विक्रम जोशी को सोमवार की शाम बाइक सवार हमलावरों ने गोली मार दी थी। इसके पीछे छेड़खानी की घटना का विरोध सामने आया था। पत्रकार ने अपने भांजी के साथ हुई छेड़खानी की घटना का विरोध करते हुए पुलिस से गुंडों की शिकायत की थी। इसी से गुस्साए गुंडों ने दुस्साहिसक ढंग से हमलावरों ने पहले पत्रकार को पीटा और फिर उसके सिर में गोली मार दी।
उपचार के दौरान बुधवार सुबह विक्रम जोशी की मौत हो गई थी। इस हत्याकांड पर दुख जताते हुए समाजवादी पार्टी ने पीड़ित परिवार को दाे लाख रुपये की आर्थिक सहायता किए जाने की बात कही है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार से भी मांग की है कि वह पत्रकार के परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा राशि दे।