scriptसत्ता जाने के बाद भी इस सपा नेता की नहीं गई हनक, खुलेआम दिखाई दबंगई | Sp leader beaten up his neighbor in ghaziabad | Patrika News
गाज़ियाबाद

सत्ता जाने के बाद भी इस सपा नेता की नहीं गई हनक, खुलेआम दिखाई दबंगई

नाली खोलने को झगड़े का कारण बताया जा रहा है

गाज़ियाबादApr 03, 2018 / 07:21 pm

Iftekhar

SP leader

गाजियाबाद. दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की इंद्रापूरी लक्ष्मी गार्डन कॉलोनी में सपा नेता सपा नेता उम्मेद पहलवान पर अपने साथियों के साथ मिलकर हथियार व तलवारों से जानलेवा हमला करने का आरोप लगा है। हमले में बुजुर्ग महिला समेत कई लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि पूरा विवाद नाली खोलने को लेकर हुआ। देखते ही देखते विवाद काफी बढ़ गया। इसी दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी । इसके आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया । वहीं, घायल लोगों को लोनी स्थित संयुक्त सरकारी चिकित्सालय में भर्ती कराया है । इसके साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है ।

 

 

जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के लोनी इलाके की थाना लोनी बॉर्डर इलाके की इंदिरा पुरी लक्ष्मी गार्डन कॉलोनी में कुछ लोग पानी निकासी के लिए नाली बना रहे थे। जिसे लेकर पीछे से निकलने वाले पानी को रोका गया था । लेकिन यह बात वही रहने वाले सपा नेता को नागवार गुजरी और नाली रोके जाने वाले लोगों पर जोरदार हमला कर दिया। इतना ही नहीं जिस पक्ष पर हमला किया गया। उनका कहना है कि सपा नेता अपनी दबंगई दिखाते हुए अपने कुछ साथियों के साथ खुलेआम लाठी-डंडों से हमला ही नहीं किया गया। बल्कि, तलवार और बंदूक भी निकाल ली। इस दौरान सपा नेता ने अपने साथ लाए एक तलवार एवं लाठी डंडे और लोहे की रॉड से काले खां पुत्र इशाक अहमद, वकीला पत्नी काले खां, इमरान पुत्र काले खां, फुरकान पुत्र काले खां , शाहरुख पुत्र काले खां, इरफान पुत्र काले खां, चांद पुत्र काले खां पर हमला कर दिया। इस दौरान इस परिवार के सभी लोग बुरी तरह जख्मी हो गए । आरोप है कि सपा नेता ने अपने साथ लाए अन्य साथियों के साथ मिलकर सभी को जमकर पीटा।

 

पीड़ित पक्ष ने सपा नेता एवं उसके कुछ अन्य साथियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह विवाद चल रहा था। तो स्थानीय लोगों ने ही इस झगड़े की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ही झगड़े को शांत कराया। वरना झगड़ा और भी बढ़ सकता था। इस पूरे मामले में एसपी देहात अरविंद कुमार मौर्य ने ने बताया कि लोनी बॉर्डर इलाके की इंदिरा पुरी लक्ष्मी गार्डन कॉलोनी में दो पक्षों में आपस में विवाद हो गया था। एक पक्ष द्वारा सपा नेता पर दबंगई दिखाते हुए पूरे परिवार को पीटे जाने की तहरीर थाना लोनी बॉर्डर में दी गई है। जिसके आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उधर घायल लोगों को लोनी इलाके में ही स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है।

Hindi News / Ghaziabad / सत्ता जाने के बाद भी इस सपा नेता की नहीं गई हनक, खुलेआम दिखाई दबंगई

ट्रेंडिंग वीडियो