यूपी गेट से राजनगर एक्सटेशन तक की एलिवेटिड रोड पर सुरक्षा के लिहाज से कैमरे लगाए जाने पर भी विचार किया जा रहा है। फिलहाल गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की ओर से 20 कैमरों की सिफारिश ट्रैफिक पुलिस को दी गई है। लेकिन वीसी के मुताबिक कैमरों की संख्या कम भी हो सकती है। कैमरे एलिवेटिड रोड की दोनों की तरफ की एंट्री और एग्जिट प्वाइंट और इंदिरापुरम पर उतरने और चढने वाले रैम्प पर लगाए जाएंगा। कैमरों की मॉनिटरिंग किस तरह और कैसे होगी। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस से समन्यवय स्थापित किया जाएगा।
एलिवेटिड रोड की तर्ज पर मोहननगर में प्रस्तावित एफओबी पर भी सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इसे भी ग्रिड सिस्टम से जोड़ा जाएगा। जीडीए वीसी रितू माहेश्वरी ने जानकारी दी कि एफओबी में एलिवेटर लगाए जाएंगे। इसका खर्चा निकालने के लिए सोलर पैनल लगवाए जाएंगे। फिलहाल पैनल लगाने के लिए कंस्लटेंट नियुक्त किया जाएगा। जो इस योजना का डीपीआर तैयार कर जल्द ही जीडीए को सौंपेगा।