प्रत्येक शनिवार और रविवार को पूर्णतः लॉकडाउन ( lockdown ) की व्यवस्था शुरू कर दी है। ऐसे में पूरे प्रदेश में शनिवार और रविवार को फल सब्जी दूध और किराना की दुकान भी बंद रखने के आदेश दिए गए थे। अब शनिवार और रविवार को शराब की दुकानें भी खुलना शुरू हो गई हैं । प्रदेश सरकार की ओर से जारी नए आदेशों में यह स्पष्ट किया गया कि जरूरी सामान के अलावा शराब की दुकानें भी शनिवार और रविवार को बदस्तूर खुली रहेंगी।
ऐसे में शनिवार और रविवार दोनों ही दिन पूरा लॉक डाउन रहेगा। सरकार के इस आदेश पर लोगों ने पूछा है कि जब लॉक डाउन है ताे शराब खरीदने के लिए लोग अपने घरों से बाहर कैसे निकलेंगे ? सरकारी आदेशों का गाजियाबाद में असर साफ दिखाई दिया। यहां शराब की दुकानें खुली रही लेकिन उन पर ग्राहक नहीं दिखे। कई दुकानें बंद भी देखी गई क्याेंकि शराब की दुकान के मालिकों काे इसकी जानकारी नहीं थी कि सरकार की ओर से दुकानें खाेलने के आदेश पारित हुए हैं।