scriptलॉक डाउन के दौरान सड़कों पर पसरा सन्नाटा, शराब की दुकानें खुली | Silence on the streets during lock down, liquor shops open | Patrika News
गाज़ियाबाद

लॉक डाउन के दौरान सड़कों पर पसरा सन्नाटा, शराब की दुकानें खुली

शनिवार काे लॉकडाउन में सड़कों पर सन्नाटा रहा लेकिन शराब की दुकानें खुली रही। गाजियाबाद में आदेशों का प्रचार ना हाेने की वजह से कई जगह शराब की दुकानें भी बंद ही रही।

गाज़ियाबादJul 29, 2020 / 09:11 am

shivmani tyagi

wine_shop.jpg

wine shop

//www.dailymotion.com/embed/video/x7v7gjx?autoplay=1?feature=oembed
गाजियाबाद ( ghazibad news Hindi) प्रदेशभर में लगातार कोरोना ( COVID-19 virus) के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। वायरस के बढ़ते खतरे काे देखते हुए प्रदेश सरकार ने शनिवार ( Saturday)
और रविवार ( Sunday ) काे प्रदेश में लॉकडॉउन ( lockdown )
घाेषित किया है।
यह भी पढ़ें

पॉलीबैग का इस्तेमाल करना पड़ेगा बहुत महंगा, वजन के हिसाब से देना होगा इतना जुर्माना

प्रत्येक शनिवार और रविवार को पूर्णतः लॉकडाउन ( lockdown ) की व्यवस्था शुरू कर दी है। ऐसे में पूरे प्रदेश में शनिवार और रविवार को फल सब्जी दूध और किराना की दुकान भी बंद रखने के आदेश दिए गए थे। अब शनिवार और रविवार को शराब की दुकानें भी खुलना शुरू हो गई हैं । प्रदेश सरकार की ओर से जारी नए आदेशों में यह स्पष्ट किया गया कि जरूरी सामान के अलावा शराब की दुकानें भी शनिवार और रविवार को बदस्तूर खुली रहेंगी।
यह भी पढ़ें

मध्य प्रदेश से पंजाब जा रहा था मिनी ट्रक, यूपी पुलिस ने रोका तो उड़ गए होश

ऐसे में शनिवार और रविवार दोनों ही दिन पूरा लॉक डाउन रहेगा। सरकार के इस आदेश पर लोगों ने पूछा है कि जब लॉक डाउन है ताे शराब खरीदने के लिए लोग अपने घरों से बाहर कैसे निकलेंगे ? सरकारी आदेशों का गाजियाबाद में असर साफ दिखाई दिया। यहां शराब की दुकानें खुली रही लेकिन उन पर ग्राहक नहीं दिखे। कई दुकानें बंद भी देखी गई क्याेंकि शराब की दुकान के मालिकों काे इसकी जानकारी नहीं थी कि सरकार की ओर से दुकानें खाेलने के आदेश पारित हुए हैं।

Hindi News / Ghaziabad / लॉक डाउन के दौरान सड़कों पर पसरा सन्नाटा, शराब की दुकानें खुली

ट्रेंडिंग वीडियो