scriptरैंप पर पगड़ी पहनकर उतरे सिख मॉडल जसपाल को देख सिख युवक बोले बल्ले-बल्ले | Sikh model Jaspal Singh Sehgal did catwalk on ramp and Sikh youth clapped | Patrika News
गाज़ियाबाद

रैंप पर पगड़ी पहनकर उतरे सिख मॉडल जसपाल को देख सिख युवक बोले बल्ले-बल्ले

रैंप पर किसी सिख मॉडल को वॉक करते कभी देखा है। प्रतिष्ठित लक्मे फैशन वीक 2022 में सिख मॉडल जसपाल सिंह सहगल ने वॉक किया तो सिंखों ने खुशियों की लहर है।

गाज़ियाबादJan 18, 2023 / 04:28 pm

Kamta Tripathi

'कुछ सपने हमेशा असंभव लगते हैं, जब तक की पूरे नहीं हो जाते'- जसपाल

लक्मे फैशन वीक 2022 में रैंप पर जलवा दिखाते जसपाल सिंह सहगल

मॉडल जसपाल सिंह सहगल ने अंतरराष्ट्रीय डिजाइनर के लिए प्रतिष्ठित लक्मे फैशन वीक 2022 में हिस्सा लिया। उन्होंने पेजेंट शो में रैंप वॉक किया तो सिखों ने इसकी खूब सराहना की। अपने सफर में जसपाल ने कई पेजेंट शो में भाग लिया और कई पुरस्कार भी जीतें हैं। इसके अलावा जसपाल सिंह कई फैशन शो में रैंप वॉक कर चुके हैं।

प्रतिष्ठित फैशन शो में भाग लेना हर मॉडल का सपना होता है। लेकिन, यह सपना आसानी से पूरा नहीं होता। इसके लिए काफी मेहनत और लगन की जरूरत होती है। ठीक ऐसे ही कड़ी मेहनत से जसपाल ने ग्लैमर इंडस्ट्री में एक सिख मॉडल अपनी पहचान बनाई ली है।
जसपाल ने बेहतरीन अंदाज में इंडो-वेस्टर्न ड्रेस के साथ अपनी प्रतिष्ठित पगड़ी लगाई। इसके बाद रैंप पर वॉक करने के लिए आए। यहां पर उनके रिश्तेदारों और अन्य सिखों ने जब उनको इस अंदाज में देखा तो खूब तालियां बजीं और उनका उत्साहवर्धन किया गया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इस फोटो को साझा किया है। जिसके कैप्शन में लिखा है, “कुछ सपने हमेशा असंभव लगते हैं, जब तक की पूरे नहीं हो जाते।”
यह भी पढ़ें

Video; रात के सन्नाटे में इस जिले में निकलता है तेंदुआ, देखे वीडियो


जसपाल का कहना है कि वो हमेशा उन चीजों को करने की कोशिश करते हैं। जो चुनौतीपूर्ण हैं। इन सभी वर्षों में, मैंने हमेशा कुछ न कुछ हासिल करने की कोशिश की है।” इससे पहलेे मिस्टर टूरिज्म इंटरनेशनल 2003-04 का खिताब जीता था। उन्हें बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम पहनने के लिए बेस्ट ड्रेस्ड मॉडल घोषित किया गया था।
यह भी पढ़ें

Video; दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर वाहन की टक्कर से तेंदुआ की मौत


मॉडलिंग के अलावा, उन्हें महाराजा रणजीत सिंह, “21 सरघरी” और “बड़े अच्छे लगते हैं” जैसे टीवी धारावाहिकों में काम किया है। सिंख यूथ संगठन के युवाओं का कहना है कि वो उनके लिए रोल मॉडल हैं। वे जसपाल की तरह ही बनना चाहते हैं।

Hindi News / Ghaziabad / रैंप पर पगड़ी पहनकर उतरे सिख मॉडल जसपाल को देख सिख युवक बोले बल्ले-बल्ले

ट्रेंडिंग वीडियो