इन जिलों में भी बंद रहेंगे ठेके गाजियाबाद के डीएम डॉ. अजय शंकर पांडेय ने मंगलवार को शिवरात्रि के मौके पर जनपद के सभी शराब ठेकों को बंद रखने का आदेश दिया है। उनका कहना है कि मंगलवार को जिले में शराब के सभी ठेके बंद रहेंगे। यह आदेश पूरे दिन प्रभावी रहेंगे। इस वजह से दिल्ली बॉर्डर तक सभी सभी तरह की शराब की दुकानें और मॉडल शॉप बंद रहेंगी। डीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी ने शिवरात्रि के दिन ठेका खोलकर आदेश का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कांवड़ यात्रा की वजह से कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले सभी शराब के ठेके पहले ही बंद कराए जा चुके हैं। इनमें मेरठ और सहारनपुर में भी शराब के ठेके मंगलवार को बंद रहेंगे। मेरठ में कांवड़ र्मा वाले रास्तों पर पड़ने वाले ठेके सोमवार से ठेके बंद कर दिए गए हैं। प्रमुख मंदिरों के पास वाले ठेके भी बंद कर दिए गए हैं। वहीं, शामली में ठेके पर पर्दा डालकर शराब बेची जा रही है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh
Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर